Tuesday, July 1, 2025

हैदराबाद: नाती ने अपने बिजनेसमैन नाना को उतारा मौत के घाट, 500 करोड़ के मालिक थे, चाकू से किया 70 से ज्यादा वार, अमेरिका से पढ़कर लौटा था आरोपी युवक

Hyderabad: हैदराबाद में 29 साल के युवक ने अपने 86 साल के बिजनेसमैन नाना की 6 फरवरी को हत्या कर दी। बिजनेसमैन वेलामती चंद्रशेखर 500 करोड़ के मालिक थे। नाती कीर्ति तेजा ने उन पर चाकू से 70 से ज्यादा वार किए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बताया कि हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद है। पुलिस के मुताबिक चाकू से वार करते हुए तेजा कहता रहा, ‘तुमने संपत्ति का सही बंटवारा नहीं किया। कोई मुझे सम्मान नहीं दे रहा। मुझे मेरा पैसा दो।’

अपनी मां पर भी हमला किया

पुलिस ने बताया कि विक्टिम वेलामती चंद्रशेखर सोमजीगुड़ा में अपनी बेटी सरोजिनी देवी के साथ रहते थे। सरोजिनी देवी तेजा की मां हैं। 6 फरवरी की शाम को तेजा नाना से मिलने उनके घर पहुंचा।

जब सरोजिनी देवी किचन में कॉफी लेने गईं, तो तेजा और राव के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। गुस्से में तेजा ने चाकू निकाला और राव पर ताबड़तोड़ वार कर दिए ।

मां सरोजिनी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो तेजा ने उन पर भी पांच-छह बार हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उन्होंने 11 बजे अपने भाइयों को फोन करके बुलाया। जब 12 बजे तक उनके भाई पहुंचे, तब तक वेलामती चंद्रशेखर की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने 7 फरवरी काे मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 8 फरवरी को आरोपी तेजा को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित के घर के पास ही पंजगुट्टा फ्लाईओवर के पास से आरोपी की गिरफ्तारी हुई।

हैदराबाद के सोमाजीगुड़ा स्थित वेलामती चंद्रशेखर का घर। यहीं पर उनके नाती ने उनकी हत्या कर दी।

हैदराबाद के सोमाजीगुड़ा स्थित वेलामती चंद्रशेखर का घर। यहीं पर उनके नाती ने उनकी हत्या कर दी।

अमेरिका से पढ़ाई करके लौटा था तेजा

तेजा हाल ही में अमेरिका से मास्टर डिग्री पूरी करके हैदराबाद लौटा था। तेजा ने पुलिस को बताया कि नाना बचपन से ही उसके प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार करते थे और संपत्ति के बंटवारे में उसे हिस्सा नहीं दे रहे थे।

वेलमाती वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक थे। इसकी स्थापना 1965 में की थी। यह कंपनी शिप प्रोडक्शन और उससे जुड़े सभी काम करती है।

राव की गिनती हैदराबाद के प्रमुख दान दाताओं में होती थी। उन्होंने एलुरु सरकारी अस्पताल में कैंसर और कार्डियोलॉजी केंद्र स्थापित करने के लिए 40 करोड़ रुपए दान किए थे।

एलुरु में सर सीआर रेड्डी कॉलेज को 2 करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा उन्होंने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को 40 करोड़ रुपए दान किए थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img