Tuesday, July 1, 2025

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या, बाथरूम में मिली लाश, महिला का पर्स और सामान गायब, साथ आया युवक फरार

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। शव बाथरूम में मिला है। कमरे में खून के छींटे मिले हैं। युवती के साथ आया युवक फरार है। मंगलवार रात 9 बजे दोनों ने झूंसी में एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था।

बुधवार सुबह जब किराएदार बाथरूम में गए तो वहां शव देखकर चीख पड़े। जिस मकान में शव मिला, उसमें कई किराएदार रहते हैं। बाथरूम कॉमन है। फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच गई है। दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ चल रही है। यह वारदात आजाद नगर इलाके की है।

युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिस कर्मी।

युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते पुलिस कर्मी।

झूंसी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया- मकान मालिक वहां नहीं रहता है। सामने जनरल स्टोर वाला मकान की देखभाल करता है। मंगलवार रात नौ बजे युवती एक युवक के साथ पहुंची।

दुकानदार से रिक्वेस्ट किया कि दिल्ली से आए हैं। थके हैं। कुछ घंटे के लिए एक कमरा दे दो। दुकानदार ने उन्हें एक कमरा दे दिया। आईडी नहीं ली। आज सुबह युवती का शव मिला।

बुधवार को झूंसी में युवती की हत्या की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम।

बुधवार को झूंसी में युवती की हत्या की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम।

कमरे के अंदर से महिला का पर्स और सामान गायब

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे के अंदर से युवती का सामान गायब मिला। कमरे में कोई बैग और पर्स नहीं मिला। इंस्पेक्टर झूंसी ने बताया- ऐसा लग रहा है कि शिनाख्त छिपाने की कोशिश की गई है। इसलिए युवक सारा सामान लेकर भाग गया।

युवक ने नहीं दिया मोबाइल नंबर

किराए पर मकान देने वाले दुकानदार ने बताया- युवक रात में कमरे लेने आया था। उस समय मैंने उससे मोबाइल नंबर मांगा तो उसने नहीं दिया बोला थोड़ी देर में देता हूं। आईडी भी देता हूं। उसके बाद वह नहीं लौटा।


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img