Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: जिला जेल में कैदियों ने किया गंगा स्नान, जेल परिसर में...

कोरबा: जिला जेल में कैदियों ने किया गंगा स्नान, जेल परिसर में गूंजे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे, जेल प्रशासन ने की थी विशेष व्यवस्था

कोरबा: जिला जेल में 100 से अधिक कैदियों ने गंगाजल स्नान में भाग लिया। जेल में टंकी में गंगाजल भरकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कैदियों ने बारी-बारी से स्नान किया। कटघोरा उप जेल में भी इसी तरह का आयोजन किया गया।

जेल महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की। कैदियों और जेल स्टाफ ने उत्साह के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह पहल कैदियों में धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

कोरबा जिला जेल।

कोरबा जिला जेल।

जेल परिसर में गूंजे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारे

कैदियों ने इस स्नान से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई। जेल परिसर में गूंजे ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

सभी 33 जेलों में कैदियों को गंगा स्नान

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी 33 जेलों में कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ के त्रिवेणी संगम से लाए गए गंगाजल से स्नान कराया गया। गृहमंत्री विजय शर्मा की पहल पर इस पवित्र जल से राज्य की 4 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 उप-जेलों के कैदियों ने स्नान किया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular