गुवाहाटी: अडाणी और रिलायंस ग्रुप असम में 50-50 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी ने गुवाहाटी में चल रहे एडवांटेज असम 2.0 समिट में इसकी घोषणा की है। अडाणी ग्रुप की कंपनियां एयरपोर्ट, ऐरो सिटी, रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में निवेश करेगी।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्री अगले 5 सालों में टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेक्टर में इस रकम को निवेश करेगी। समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि 2018 के इन्वेस्टर समिट में हमने 5,000 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की थी। ये इन्वेस्टमेंट 12,000 करोड़ रुपए पार कर गया है। अब हम अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

मंगलवार को मुकेश अंबानी एडवांटेज असम 2.0 समिट में शामिल होने पहुंचे।
अंबानी बोले- फ्यूचर में AI का मतलब असम इंटेलिजेंस
मुकेश अंबानी ने कहा असम के युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे एआई को एक नया मीनिंग देंगे। जहां एआई का मतलब केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं बल्कि असम इंटेलिजेंस भी होगा।
अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी ने कहा कि मुझे आज यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि अडानी समूह असम में 50,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा।

मुकेश अंबानी का असम के मिनिस्टर पीजूष हजारिका ने स्वागत किया।
समिट में शामिल हो रहे 60 से ज्यादा देशों के राजदूत
26 फरवरी तक चलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट का मंगलवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस समिट में 60 से ज्यादा देशों के राजदूत शामिल हो रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 60 से ज्यादा देशों के राजदूत और मिशन हेड समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। एक्ट ईस्ट देशों की एडवांटेज असम 2.0 में विशेष रुचि है क्योंकि असम एक्ट ईस्ट से जुड़ा हुआ है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी तक हमारे पास 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव हैं।
कल अडाणी ने एमपी में 1.10 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी
सोमवार को अडाणी ग्रुप ने मध्यप्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने का ऐलान किया था। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इसकी घोषणा की थी। ग्रुप की कंपनियां माइनिंग, स्मार्ट व्हीकल, थर्मल एनर्जी सेक्टर में यह निवेश करेंगी।
इससे मध्यप्रदेश में 2030 तक 1 लाख 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत कर स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में 1 लाख करोड़ रुपए एडिशनल इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहा है।

(Bureau Chief, Korba)