Thursday, July 3, 2025

कोरबा: मारुति एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य के दौरान हादसा, नींव खुदाई के समय कॉलम गिरने से महिला मजदूर की मौत

कोरबा: जिले में मारुति एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य के दौरान नींव खुदाई के समय एक भारी कॉलम गिर गया। जिसमें इस हादसे में दो महिला मजदूर चपेट में आ गईं। एक महिला मजदूर उर्मिला को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उपचार के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। दूसरी महिला मजदूर को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव की है।

हादसे में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। वे यह पता लगा रहे हैं कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह जान गई है।


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना से रमाकांत राय को मिली बड़ी राहत

                              बिजली बिल हुआ शून्य, छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भर ऊर्जा की दिशा...

                              KORBA : विद्यार्थियों की बढ़ेगी पहचान, नियमित शिक्षक से पढ़ाई हुई आसान

                              युक्ति युक्तकरण से सुदूरवर्ती गाँव सांचरबहार के शिक्षकविहीन स्कूल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img