Friday, August 29, 2025

मुंबई: कंगना रनोट और जावेद अख्तर में सुलह, मानहानि केस में कहा- ‘मेरी वजह से उन्हें जो असुविधा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं’

मुंबई: कंगना रनोट और जावेद अख्तर के बीच पिछले 5 साल से चल रहा मानहानि का केस शुक्रवार को खत्म हो गया। एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दाखिल अपने बयान में कहा, ‘मेरी वजह से उन्हें (जावेद) जो असुविधा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं।’

जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ 2020 में मानहानि का केस किया था। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जावेद ने फिल्म कृष 3 के दौरान उनसे राकेश रोशन और उनके परिवार से समझौता करने की बात कही थी।’ उस दौरान कंगना और रितिक के अफेयर को लेकर विवाद चल रहा था।

कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कंगना ने लिखा, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि केस में सुलह कर ली है। जावेद जी बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मेरी बतौर डायरेक्टर अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी हां कर दी है।’

कंगना ने कहा- वह आगे ऐसा बयान नहीं देंगी बांद्रा के कोर्ट में एक घंटा सुनवाई चली। इस दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। रनोट के वकील रिजवान सिद्धीकी और अख्तर के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखीं। सुलह एक मीडिएटर की वजह से हुई। रनोट ने कहा, ‘उस समय बयान एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं।’ सिद्धीकी ने कहा, ‘हम काफी समय से मध्यस्थता की तलाश कर रहे थे। हमने ड्राफ्ट भी एक-दूसरे से साझा किए थे। आखिरकार, हमने मामला सुलझा लिया। कोई समस्या नहीं थी, बस शब्दों को तय किया जाना था, जो आज किया गया। हमने ड्राफ्ट तैयार किया, उस पर हस्ताक्षर किए और दोनों मामले आज वापस ले लिए गए।’

क्या है पूरा मामला?

  • 2020: कंगना रनोट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट, करण जौहर और जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग कहा था। कुछ समय बाद कंगना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर के लिए कहा था कि जब उनका और ऋतिक रोशन का विवाद हुआ था तो जावेद ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया था। उन्होंने कहा, ‘जावेद ने मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत पावरफुल है। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम्हारे पास बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी। वो तुम्हें जेल में डाल देंगे और तुम्हारे पास सुसाइड करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा। वो ये बात कहते हुए काफी तेज चिल्ला रहे थे और मैं डर के मारे कांप रही थी।’
  • नवंबर 2020: कंगना का बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ IPC की धारा 499 (मानहानि) के तहत शिकायत दर्ज करवाई।
  • नवंबर 2020: कंगना ने जावेद अख्तर की शिकायत के बाद उन पर काउंटर केस किया।
  • दिसंबर 2020: जावेद अख्तर ने इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया। बयान में जावेद ने कहा कि कंगना ने बिना किसी सबूत के उन पर झूठा आरोप लगाया।


                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories