Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़ट्रम्प ने की पाकिस्तान की तारीफ, तो शहबाज शरीफ ने शुक्रिया कहा,...

ट्रम्प ने की पाकिस्तान की तारीफ, तो शहबाज शरीफ ने शुक्रिया कहा, जानिए क्या है मामला

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शुक्रिया कहा है। ट्रम्प ने आज अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को संबोधित करते हुए कहा था कि 2021 में अफगानिस्तान में आतंकियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या कर दी थी। उन्हें पकड़ने में पाकिस्तान सरकार ने मदद की थी।

शहबाज शरीफ ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज 2021 के काबुल एयरपोर्ट बम विस्फोट में शामिल आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह को गिरफ्तार करने में पाकिस्तान के सहयोग का जिक्र किया। शरीफुल्लाह की गिरफ्तारी में पाकिस्तान के रोल को स्वीकार करने और उसकी तारीफ करने के लिए ट्रम्प को धन्यवाद।

पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जरूरी रोल निभाया है। हमारा मकसद है कि आतंकवादी किसी दूसरे देश के खिलाफ काम करने के लिए हमारी जमीन का इस्तेमाल न कर सकें।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular