पंचकुला/हरियाणा: भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से बाहर निकल गया। हादसा पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास हुआ है। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ।
वायुसेना ने बताया कि पायलट विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया फिर खुद सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। घटना की जांच के लिए वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

पायलट विमान से बाहर निकल गया।

विमान के टुकड़े आसपास के इलाके में यहां-वहां बिखरे पड़े हैं।
(Bureau Chief, Korba)