Monday, March 10, 2025
Homeछत्तीसगढ़ट्रम्प की मौजूदगी में मस्क और रुबियो के बीच बहस, DOGE चीफ...

ट्रम्प की मौजूदगी में मस्क और रुबियो के बीच बहस, DOGE चीफ विदेश मंत्रालय में नौकरी में कटौती नहीं करने से नाराज, विदेश मंत्री ने कहा- मस्क झूठ बोल रहे हैं

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में DOGE चीफ इलॉन मस्क और विदेश मंत्री मार्क रुबियो के बीच गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में बहसबाजी हुई। यह दावा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में किया गया है। इस मौके पर 20 से ज्यादा अफसर मौजूद थे।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच स्टाफ कटौती के मुद्दे पर बहस हुई। मस्क ने बैठक में विदेश मंत्री पर आरोप लगाया कि वे अपने विभाग में स्टाफ की संख्या में कटौती नहीं कर पाए हैं। इस पर रुबियो ने कहा कि मस्क झूठ बोल रहे हैं।

मीटिंग के बाद व्हाइट हाउस से बाहर निकलते हुए इलॉन मस्क।

मीटिंग के बाद व्हाइट हाउस से बाहर निकलते हुए इलॉन मस्क।

ट्रम्प ने विदेश मंत्री का बचाव किया, कहा- वे अच्छा काम कर रहे

रुबियो ने मस्क को झूठा ठहराते हुए कहा- 1,500 स्टेट डिपार्टमेंट कर्मचारियों ने समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया है। क्या उन्हें छंटनी में नहीं गिना जाएगा? क्या मस्क ये चाहते हैं कि वे उन सभी स्टाफ को फिर से काम पर रखें, ताकि वे उन्हें फिर से नौकरी से निकालने का दिखावा कर सकें।

विदेश मंत्री की इस दलील से मस्क को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने रुबियो से कहा कि आप सिर्फ टीवी पर अच्छे लगते हैं। मस्क और रुबियो की बहस के दौरान शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी कुर्सी पर हाथ जोड़कर बैठे रहे।

जब दोनों के बीच बहस तेज हो गई तो ट्रम्प ने रुबियो का बचाव किया और कहा कि वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा- रुबियो के पास काम करने के लिए बहुत चीजें हैं। वे बहुत बिजी रहते हैं। हमेशा यात्राएं करते हैं और टीवी पर भी उन्हें समय देना होता है। इसलिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।

राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो (बाएं) और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ। (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो (बाएं) और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ। (फाइल फोटो)

मस्क से नाराज चल रहे विदेश मंत्री

रिपोर्ट के मुताबिक रुबियो कई हफ्ते से मस्क से नाराज चल रहे हैं। दरअसल, मस्क की टीम ने एक एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को बंद कर दिया है। यह एजेंसी रुबियो के जिम्मे थी। मस्क ने रुबियो को विश्वास में लिए बिना पूरी एजेंसी को बंद कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प टीम के कई और सदस्य भी मस्क से नाराज हैं। उनकी शिकायतों के बाद ही यह बैठक अचानक बुलाई गई थी। यह बैठक सिर्फ एक दिन पहले बुधवार शाम को तय हुई थी।

इसमें ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट मौजूद नहीं थे। बेसेंट और मस्क के बीच पहले भी कई बार टकराव की खबरें आ चुकी हैं। बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वे मस्क के मिशन का समर्थन करते हैं, लेकिन अब से किसी भी विभाग के सचिव ही प्रभारी होंगे और मस्क की टीम बस सलाह देगी।

ट्रम्प बोले- कोई बहस नहीं हुई

हालांकि, शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों ने जब ट्रम्प से इस बहस के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। ट्रम्प ने कहा, ‘कोई बहस नहीं हुई, मैं वहां था। आपको यह सवाल पूछना ही नहीं चाहिए था। आप उपद्रवी हैं।’ उन्होंने कहा- मस्क और रुबियो के बीच बेहतर रिश्ते हैं। वे दोनों शानदार काम कर रहे हैं।



Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular