Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : आईटीआई करतला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ...

KORBA : आईटीआई करतला में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा आई.टी.आई करतला के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार पर आधारित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी के बारे में छात्र-छात्राओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। उन्हें बताया गया कि विनिर्माण क्षेत्र में परियोजना लागत का 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र में 20 लाख तक की ऋण की सुविधा बैंक के माध्यम से स्वीकृत होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत अनुदान एवं शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता दी जाती है। इसमें 18 वर्ष से अधिक के कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं।

शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य प्रसंस्करण योजना पीएमएफएमई योजना के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही खाद्य पर आधारित उत्पाद जैसे- बड़ी, आचार, पारंपरिक मिठाईयां, ब्रेड, मिक्चर, नमकीन, सेवई, आटा चक्की, हालर मिल, मिनी राईस मिल इत्यादि को योजना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होने के साथ ऋण स्वीकृति पर 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता का प्रावधान है। शिविर विभाग में संचालित औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत ब्याज अनुदान, स्थायी पूंजी अनुदान, स्टाम्प शुल्क अनुदान, मंडी शुल्क जैसे अनुदान संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही सफल उद्यमी महिलाओं द्वारा व्यवसाय से जुडे़ हुए अनुभवों के साझा कर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular