Wednesday, July 2, 2025

KORBA : 12वीं की भूगोल व भौतिक शास्त्र विषय का परीक्षा हुआ सम्पन्न

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 11 मार्च 2025 को हायर सेकेडंरी स्कूल के भूगोल/भौतिक शास्त्र विषय का परीक्षा संपन्न हुआ। उक्त विषयों की परीक्षा हेतु दोनो विषयों के कुल 6227 दर्ज बच्चों में से 6150 विद्यार्थी उपस्थित एवं 77 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 01 द्वारा प्रयास स्कूल डिंगापुर, शा.उ.मा.वि. पी.डब्लू.डी. रामपुर, सरस्वती शा.उ.मा.वि. बुधवारी, दल क्रमांक 02 शा.उ.मा.वि. फरसवानी, शा.उ.मा.वि. कोथारी, शा.उ.मा.वि. बरपाली, शा.उ.मा.वि. सरगबुंदिया, शा.उ.मा.वि. उरगा, शा.उ.मा.वि. कुदुरमाल, दल क्र. 03 शा.उ.मा.वि. बालक पाली, सेजेस पाली, सेजेस पोड़ी लाफा, सेजेस सिल्ली, दल क्रमांक 04 सेजेस जमनीपाली, वि.गृ.क्र.2 दर्री, सेजेस छूरी, आदर्श शा.उ.मा.वि. कटघोरा, सेजेस कन्या कटघोरा, शा.उ.मा.वि. बालक कटघोरा, दल क्रमांक 05 शा.उ.मा.वि. गोढ़ी, शा.उ.मा.वि. भैसमा, शा.उ.मा.वि. नोनबिर्रा, शा.उ.मा.वि. सेन्द्रीपाली, शा.उ.मा.वि. बोतली कुल 24 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं रहा।


                              Hot this week

                              रायपुर : विशेष लेख : महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल

                              रायपुर (डॉ. दानेश्वरी संभाकर, सहायक संचालक): छत्तीसगढ़ की पावन...

                              रायपुर : धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान बनी जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल

                              2340 नागरिकों को मिला आधार समाधानआदिवासी अंचलों में डिजिटल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img