Tuesday, July 1, 2025

जांजगीर-चांपा: पति ने पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से हमला कर मार डाला, अफेयर के शक में वारदात को दिया अंजाम, कोर्ट ने 4 बार उम्र कैद की सजा सुनाई

जांजगीर-चांपा: जिले में पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों को फावड़े से मार डाला। कोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने अफेयर के शक में वारदात को अंजाम दिया। अब कोर्ट ने हत्यारे को चारों हत्याओं के केस में 4 बार उम्र कैद की सजा सुनाई है। वारदात बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, हत्यारे का नाम देशराज कश्यप (49) है। मरने वालों में पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) शामिल है। हत्यारा पिछले 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा था। घटना वाले दिन यानी 31 जुलाई 2023 को वह घर लौटा था।

कमरे के दरवाजे पर भी लाश पड़ी हुई बेटी की लाश। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ मिला।

कमरे के दरवाजे पर भी लाश पड़ी हुई बेटी की लाश। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ मिला।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रही थी। आधीरात में हत्यारा देशराज उठा। घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीनों बेटियों पर वार कर दिया, जिससे चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

1 और 2 अगस्त को दिनभर लोगों ने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा। ऐसे में उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया।

घर के अंदर पत्नी मोंगरा बाई और तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था। एक लाश दरवाजे के पास पड़ी थी। बेटी की लाश जमीन पर थी। पुलिस 2 अगस्त को ही आरोपी को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।

आरोपी देशराज कश्यप को 4 हत्या के केस में 4 बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

आरोपी देशराज कश्यप को 4 हत्या के केस में 4 बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

4 बार आजीवन कारावास की सजा

लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर के अनुसार, जांच में सामने आया था कि हत्या का कारण पत्नी पर चरित्र शंका थी। मामला कोर्ट में चल रहा था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के लिए अलग-अलग 4 बार आजीवन कारावास और 1-1 हजार जुर्माना लगाया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img