Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: कुसमुंडा कोल माइन में हादसा, 25 फीट नीचे गिरने से वेल्डर...

KORBA: कुसमुंडा कोल माइन में हादसा, 25 फीट नीचे गिरने से वेल्डर की मौत, सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी

KORBA: कुसमुंडा कोल माइन में 25 फीट नीचे गिरने से वेल्डर की मौत हो गई। किशन कुमार (26) बिना सुरक्षा उपकरण के ऊंचाई पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिर गया। सिर पर ज्यादा चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र की घटना है। घटना के समय किशन कुमार के साथ एक और कर्मचारी भी था जो सुरक्षित है। हादसे की खबर फैलते ही खदान में मजदूरों की भीड़ जमा हो गई। मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की।

बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे कर्मचारी

मृतक किशन कुमार यूपी-झारखंड का रहने वाला था और कोल वाशरी की एमपीटी केडीआई कंपनी के मेस में रहता था। जांच में यह भी सामने आया कि खदान में कई अन्य कर्मचारी भी बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी

कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंपनी के लोगों से पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज कर लिए हैं। सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर संबंधित विभाग की लापरवाही भी सामने आई है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular