Sunday, March 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार, सड़क...

KORBA: मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार, सड़क किनारे पलटी, ओवरटेक करने के दौरान बैलेंस बिगड़ा

KORBA: कोरबा में एक 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस बेंद्रकोना गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। एंबुलेंस जिला मेडिकल कॉलेज से एक मरीज को लेने जा रही थी, तभी ओवरटेक करते टाइम अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना शनिवार रात की है, एंबुलेंस चालक देवदास को गंभीर चोटें आईं। उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। राहगीरों ने तुरंत मदद कर चालक को वाहन से बाहर निकाला। घटना की सूचना महतारी एक्सप्रेस के सीनियर अधिकारियों को दी गई।

ओवरटेक करने के दौरान पलटी

जानकारी के मुताबिक, जब एंबुलेंस बेन्द्रकोना मुख्य मार्ग पर पहुंची। एक अन्य तेज रफ्तार वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क पर पलट गई।

घटना के समय एंबुलेंस में कोई नहीं था

चालक देवदास रजगामार का रहने वाला है। वह अपनी बहन और जीजा के घर रहकर महतारी एक्सप्रेस चलाता है। सौभाग्य से घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular