Friday, October 10, 2025

कोरबा: BALCO के इंजीनियर के घर 2 लाख की चोरी, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा, DVR साथ ले गए, बेटी के एडमिशन के लिए बाहर गया हुआ था परिवार

KORBA: कोरबा में बालको के एक इंजीनियर के घर चोरी की वारदात सामने आई है। एसईसीएल हॉस्पिटल कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर अनुराग गाड़िया का परिवार बेटी का एडमिशन कराने बाहर गया हुआ है। उनकी पत्नी अंशु मालनी गाड़िया सीसीएल हॉस्पिटल में नर्स हैं।

घटना का पता तब चला जब रविवार सुबह घर की सफाई करने आई नौकरानी रजनी बाई ने मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। उसने तुरंत मकान मालिक और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस को खबर दी गई।

सीसीटीवी फुटेज भी किया गायब

चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बेडरूम में अलमारी टूटी मिली और पूरा कमरा बिखरा हुआ था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से जांच शुरू की। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

कितने की चोरी, मकान मालिक के लौटने पर होगा खुलासा

नौकरानी के मुताबिक, उसे अंदाजा नहीं कि कितने की चोरी हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने फोन पर बातचीत के आधार पर लगभग 2 लाख रुपए की चोरी की आशंका जताई है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मकान मालिक के लौटने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आंकलन हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : खुशियों का आशियाना मिलने पर केशव की बदली जिंदगी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के दूरस्थ अंचलों...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    रायपुर : पंचायत सचिव जोहितलाल ठाकुर निलंबित

                                    रायपुर: गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत बारूला के सचिव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories