Friday, October 10, 2025

कोरबा: माजदा वाहन के कंटेनर से 1 करोड़ का गांजा जब्त, चेकिंग में भूरे रंग के टेप में लिपटे मिले कई पैकेट, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

कोरबा: जिले के कटघोरा में एक माजदा वाहन के कंटेनर से करीब 500 किलो गांजा जब्त किया है। इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

कोरबा जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी खेप, पुलिस ने की घेराबंदी

कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि एक माजदा वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजे की तस्करी की जा रही थी।

चेकिंग में भूरे रंग के टेप में लिपटे कई बड़े पैकेट मिले

वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को कंटेनर के अंदर भूरे रंग के टेप में लिपटे कई बड़े पैकेट मिले। जब इन पैकेटों को खोला गया तो उनमें से गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पूरे 500 किलो गांजे की तस्करी की जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है।

अंतरराज्यीय गिरोह के तार जुड़े होने की आशंका

पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह एक बड़े अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हिस्सा है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई करता है।

ड्राइवर ने अभी तक किसी का नाम बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है।

पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

फिलहाल, पुलिस ने जब्त गांजे की सही मात्रा और उसकी कीमत का आकलन करने के लिए जांच जारी रखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगले 24 घंटे में इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पंचायत सचिव जोहितलाल ठाकुर निलंबित

                                    रायपुर: गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत बारूला के सचिव...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    रायपुर : अतिथि व्याख्याता इतिहास के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक

                                    रायपुर: शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर में शैक्षणिक सत्र...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories