Tuesday, July 1, 2025

KORBA : महिलाओं व बच्चों के ट्रैफिकिंग/अनैतिक व्यापार की रोकथाम के संबंध में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले में अनैतिक व्यापार/ महिलाओं तथा बच्चों के ट्रैफिकिंग की रोकथाम अधिनियम 1956 तथा नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वोंच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशो तथा बच्चों के टै्रफिकिंग के रोकथाम हेतु सभी स्तर पर प्रचार-प्रसार, बरामदगी तथा मानव व्यापार के उत्पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों के प्रशिक्षण एवं पुर्नवास हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस तथा श्रम विभाग से समन्वय कर पीड़ित महिलाओं बच्चों के बचाव कार्यशाला में प्रशिक्षित किया गया।उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री डिम्पल भेड़िया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री गजेन्द्र देव सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री राजेश आदिले सहायक आयुक्त श्रम विभाग, श्रीमती शारदा वर्मा उप निरिक्षक पुलिस विभाग, श्रीमती रजनी मारिया घरेलू हिंसा, अतिथियों द्वारा इस संबंध में मानव को बल पूर्वक, पैसों का प्रलोभन देकर कमजोर, गरीब, अशिक्षित और बेरोजगार तथा जरूरतमदों को इस क्षेत्र के दलाल अपना शिकार बनाते है एवं उन्हें बंधक बनाकर व्यवसायिक तथा शारीरिक, मानसिक शोषण किया जाता है यह छत्तीसगढ़ की जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, बस्तर आदि जिले में मानव तस्करी के दृष्टि अत्यधिक संवेदनशील है। कार्यशाला में श्रीमती रत्ना नामदेव जिला मिशन समन्वयक हब महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा, संबंधित पर्यवेक्षक एवं सदस्य स्थानीय शिकायत समिति कोरबा सदस्य स्त्रोत समिति, पी.एल.वी. विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा महिलाएँ उपस्थित रहें।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              रायपुर : धरती आबा शिविरों में जनजाति समुदाय के लोगों के चेहरे में आई रौनक

                              प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img