Wednesday, July 2, 2025

कोरबा: देश भर से आए प्रतिनिधियों ने कल्चुरियों की राजधानी तुमान पहुंच कर देखी अपनी विरासत

  • गौरवगाथा को विस्तार करने और शोध संस्थान बनाने केबिनेट मंत्री ने दिलाया भरोसा

कोरबा (BCC NEWS 24): जिले के कटघोरा गोकुलधाम में दो दिवसीय कल्चुरी कालीन इतिहास व पुरातत्व शोध संगोष्ठी में पहुंचे छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेश के प्रतिनिधियों ने दूसरे दिन कल्चुरी राजवंश की प्रथम राजधानी तुमान पहुंच कर एएसआई के द्वारा संरक्षित स्थल पर अधिकारियों के साथ भ्रमण कर और वहां उपलब्ध प्राचीन स्मारकों और शिव मंदिर का दर्शन किया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संगोष्ठी के दूसरे दिन डॉ. राममनोहर लोहिया फैजाबाद पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय व नालंदा विश्वविद्यालय सहित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गुलाब चंद राम जायसवाल सहित 100 से भी अधिक प्रतिनिधियों के साथ तुमान का ऐतिहासिक स्थल पहुंच कर भ्रमण किया जिनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों ने वहां पर उपलब्ध प्राचीन स्मारकों सहित कल्चुरी राजवंश के द्वारा निर्मित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और अवशेषों का अवलोकन कर तुमान में पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर वहां पर उपस्थित अधिकारियों व ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली।

कार्यक्रम के संयोजक व अध्यक्ष कान्तेय जायसवाल के द्वारा विगत एक वर्ष से भी अधिक समय से कार्यक्रम की तैयारी व रूपरेखा को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके तहत दो दिवसीय आयोजन कटघोरा में किया गया जिसमें उन्होंने विस्तार से कल्चुरी राजवंश के इतिहास की जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को दी। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने संगोष्ठी के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर से आए प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद अनेक मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह तय किया गया है कि कल्चुरी राजवंश सहित इतिहास में जिन-जिन गौरवशाली परंपराओं को उल्लेखित करने में विलंब किया गया है उसे पाठ्यपुस्तकों के अलावा आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कल्चुरी राजवंश शोध संस्थान का गठन करने की दिशा में नियमानुसार कार्य करने का भरोसा दिलाया। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में कल्चुरी राजवंश के अतुलनीय योगदान पर भी विस्तृत चर्चा की गई है। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. विनोद कुमार जायसवाल असिस्टेंट प्रोफेसर बीएचयू ने कल्चुरी राजवंश का उदय और उत्कर्ष, डॉ. केपी वर्मा पूर्व संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व, कल्चुरीकालीन कला एवं स्थापत्य के अलावा डायरेक्टर खाद्य राजू जायसवाल, संजय त्रिपाठी एसडीओ वन के द्वारा प्रस्तुत पुस्तक पर परिचर्चा और मीडिया संवाद धनवेन्द्र जायसवाल, बालीवुड मुंबई से आए मुकेश चौकसे के द्वारा तैयार किए जाने वाले डाक्युमेंट्री फिल्म पर विस्तार से चर्चा का आयोजन किया गया।

समापन समारोह के बाद प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों के अलावा आयोजन में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व कार्यक्रम संयोजक कान्तेय जायसवाल के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विनोद जायसवाल द्वारा किया गया। नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल, सर्ववर्गीय जायसवाल सभा के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना है क्षत्रिय कल्चुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज राय, एकात्म कलार युवा मंच के अध्यक्ष किशन साव, संरक्षक शरद कौशिक, प्रगतिशील जायसवाल कन्जौ कलार समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल सहित सर्ववर्गीय जायसवाल व कलार, कल्चुरी समाज के प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय आयोजन में पहुंचे स्वजातीय बंधुओं का आत्मीय स्वागत किया। केबिनेट मंत्री ने तुमान में संग्रहालय को विकसित करने और ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने के अलावा पहुंच मार्ग का निर्माण कराने की दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img