Thursday, August 21, 2025

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की रेड, महादेव सट्टा एप मामले में एक्शन

भिलाई: महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को रायपुर, भिलाई और दुर्ग सहित 50 से ज्यादा जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी, सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी और 4 आईपीएस अधिकारी सहित 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

4 IPS आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर CBI की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में दबिश दी है। 10 से अधिक टीमें आज तड़के रायपुर से निकली। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची।

भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घर में CBI की टीम ने तड़के दबिश दी है। परिजनों को घर के अंदर रोककर रखा गया है।

भूपेश बघेल के घर के बाहर इन गाड़ियों से पहुंची है CBI की टीम। अंदर जांच जारी है।

भूपेश बघेल के घर के बाहर इन गाड़ियों से पहुंची है CBI की टीम। अंदर जांच जारी है।

भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर कार्रवाई

भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, IPS अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंची। देवेंद्र और भूपेश बघेल के यहां समर्थकों की फिर भीड़ लगी है।

देवेंद्र यादव दिल्ली में, मां ने किया कार्रवाई का विरोध

भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई जारी है। बता दें कि देवेंद्र यादव दिल्ली गए हुए हैं।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की टीम को कार्रवाई करने से रोक रखा था।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की टीम को कार्रवाई करने से रोक रखा था।

भिलाई स्थित पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव के घर भी सुबह से सीबीआई की टीम कार्रवाई कर रही है।

भिलाई स्थित पुलिस अधिकारी संजय ध्रुव के घर भी सुबह से सीबीआई की टीम कार्रवाई कर रही है।

टीम ने पल्लव को रोका, माहेश्ववरी का घर सील

भिलाई स्थित IPS अभिषेक पल्लव के घर पर CBI पूछताछ कर रही है। पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया।

सीबीआई की टीम रायपुर स्थित IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था। जिसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है।.

भिलाई स्थिति पुलिस अपसर संजय ध्रुव के घर इन गाड़ियों से पहुंची है सीबीआई की टीम।

भिलाई स्थिति पुलिस अपसर संजय ध्रुव के घर इन गाड़ियों से पहुंची है सीबीआई की टीम।

IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई स्थित घर पर तैनात सुरक्षाबल। अंदर अफसर को रोककर रखा गया है।

IPS अभिषेक पल्लव के भिलाई स्थित घर पर तैनात सुरक्षाबल। अंदर अफसर को रोककर रखा गया है।

भूपेश के घर होली से पहले ED की रेड पड़ी थी

होली से ठीक पहले भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है।



                          Hot this week

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          Related Articles

                          Popular Categories