Wednesday, July 2, 2025

छत्तीसगढ़: हेडमास्टर पर छात्राओं से अश्लील हरकत का आरोप, बच्चियां बोलीं- ऑफिस में बुलाकर सर नाजुक अंगों को छूते हैं, टोल फ्री नंबर में शिकायत के बाद हुआ खुलासा

सूरजपुर: जिले में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं से बैड टच का आरोप है। छात्राओं ने कहा कि ऑफिस में बुलाकर सर नाजुक अंगों को छूते हैं। हेडमास्टर की इस हरकत से छात्राओं में डर का माहौल है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर मो. रउफ पिछले एक साल से कक्षा 6वीं से 8वीं तक की 9 छात्राओं से अश्लीलता करते आ रहा है। हेडमास्टर से प्रताड़ित होकर छात्राओं ने 24 मार्च को टोल फ्री नंबर-109 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक्शन हुआ है।

छात्राओं ने कहा कि ऑफिस में बुलाकर सर नाजुक अंगों को छूते हैं।

छात्राओं ने कहा कि ऑफिस में बुलाकर सर नाजुक अंगों को छूते हैं।

अब जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल, स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनशिक्षक ने किया था। इस दौरान छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई थी। छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षिका को हिम्मत कर हेडमास्टर की शिकायत की।

इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं को टोल फ्री नंबर बताया, जिसमें छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर एस जयवर्धन ने जांच टीम बनाई। इस टीम में 3 अधिकारियों को शामिल किया गया।

हेडमास्टर मो. रउफ को निलंबित कर दिया गया है।

हेडमास्टर मो. रउफ को निलंबित कर दिया गया है।

जांच टीम में इन अधिकारियों को किया गया शामिल

इसमें सूरजपुर SDM शिवानी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा और जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल शामिल थे। 3 सदस्यीय टीम मिडिल स्कूल पहुंची। इस दौरान पीड़ित छात्राओं से बातचीत की। छात्राओं ने अपनी आपबीती बताई।

स्कूल में जांच के बाद 24 मार्च को SDM कार्यालय ने जांच रिपोर्ट सरगुजा एजुकेशन ज्वाइंट डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय को सौंपी। इसके बाद 25 मार्च को हेडमास्टर मो. रउफ को निलंबित कर दिया गया है। मो. रउफ का निलंबन अवधि में मुख्यालय BEO कार्यालय प्रेमनगर तय किया गया है।

कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि आरोपी फरार है। तलाश की जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि आरोपी फरार है। तलाश की जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सूरजपूर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने लिखित में हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर एक टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पीएम सूर्यघर से उपभोक्ताओं को होने लगी पैसे की बचत

                              समय पर मिला उपभोक्ताओं को सब्सिडीरायपुर: ‘कभी सपने में...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 158.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 158.6...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img