Wednesday, January 21, 2026

              KORBA : पाली मंडल महामंत्री विवेक कौशल भाजपा से निष्कासित

              कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने पाली मंडल महामंत्री श्री विवेक कौशल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मा. किरण सिंह देव के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेख किया गया कि पाली क्षेत्र में घटी एक घटना में श्री कौशल पर गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया। प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश राम रोहरा द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

              भाजपा नेताओं को दी गई सूचना

              निष्कासन आदेश की प्रतिलिपि विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजी गई, जिसमें राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय सहित जिला भाजपा इकाई कोरबा शामिल हैं। यह कार्रवाई भाजपा के अनुशासनात्मक कड़े रुख को दर्शाती है और पार्टी द्वारा अनुशासनहीनता व गंभीर आरोपों पर तुरंत निर्णय लेने की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करती है।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्य आपदा मोचन निधि की राज्य कार्यपालिक समिति की बैठक सम्पन्न

                              रायपुर: मुख्य सचिव श्री विकासशील की अध्यक्षता में आज...

                              रायपुर : बलौदाबाजार में मरीन ड्राइव की तर्ज पर चौपाटी का शुभारंभ

                              राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु...

                              रायपुर : किसान परिवार के बेटे संजू मरकाम ने बीएसएफ में चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

                              रायपुर: कोण्डागांव जिले के ग्राम खड़का निवासी संजू मरकाम...

                              Related Articles

                              Popular Categories