Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD के घर पहुंची CBI, महादेव सट्टा ऐप मामले में आशीष वर्मा से 5 घंटे की पूछताछ, जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज की कॉपी साथ ले गए

भिलाई: महादेव सट्टा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 14 ठिकानों पर छापेमारी के बाद CBI फिर भिलाई-3 पहुंची। शनिवार को CBI ने भूपेश बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा के घर पर उनसे 5 घंटे पूछताछ की।

CBI की टीम आशीष वर्मा के पदुमनगर घर 26 मार्च को भी पहुंची थी। घर पर ताला लगा होने से टीम ने उनके घर को सील करके वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस में लिखा था कि जब वो आएं तो नोटिस में दिए नंबर पर सूचना दें, जिससे CBI की टीम आकर घर की तलाशी ले सके।

CBI ने आशीष वर्मा के घर में चस्पा किया था नोटिस

CBI ने आशीष वर्मा के घर में चस्पा किया था नोटिस

लौटे तो CBI को दी सूचना

आशीष वर्मा ने बताया कि, वे फैमिली के साथ बाहर गए हुए थे। जब लौटे तो CBI को अपने आने की सूचना दी। CBI की टीम शनिवार दोपहर उनके घर पहुंची। घर की सील को खोलने के बाद अधिकारी उनके घर के अंदर घुसे।

पूरे घर की तलाशी ली गई। इसके बाद CBI ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद जमीन के कागजात समेत अन्य चल अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर लौट गई।

CBI के छापे के समय बाहर गए थे आशीष वर्मा।

CBI के छापे के समय बाहर गए थे आशीष वर्मा।

कश्मीर टूर पर गए थे आशीष

आशीष वर्मा ने बताया कि बीते 26 मार्च को जब CBI की टीम उनके घर पहुंची थी तो वे कश्मीर टूर पर परिवार के साथ गए थे। जब वो वापस लौटे तो पता चला कि उनके घर को सील किया गया। जो नोटिस चस्पा किया गया था, उसमें दिए नंबर पर उन्होंने फोन किया और कहा कि वो आकर उनके घर की तलाशी ले सकते हैं।

इसके बाद CBI की टीम सुबह 9 बजे आई, घर की तलाशी ली और दोपहर ढाई बजे के करीब लौट गई। टीम पिछली बार जब ईडी की टीम ने छापा मारा था, उस समय दिए गए दस्तावेज की फोटो कॉपी भी लेकर गई है।

सौरभ चंद्राकर के बारे की गई पूछताछ

आशीष ने बताया कि CBI की टीम में 5 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने महादेव सट्टा के संचालक सौरभ चंद्राकर और उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की। इस पर मैंने कहा कि ना तो वो उन्हें जानते हैं और ना पहचानते हैं। इसके बाद कुछ और सवाल करने के बाद टीम उनके घर से लौट गई।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img