Thursday, October 9, 2025

छत्तीसगढ़: हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान हादसा, DJ की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, एक बच्चे की मौत, 9 घायल; आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

बिलासपुर: जिले में DJ की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में 5 बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गए। इसमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान हादसा हुआ है। मामला मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम प्रशांत केंवट (11) है। कक्षा 6वीं का छात्र था। मलबा गिरने से प्रशांत का सिर फूट गया। वहीं दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14), हेमंत कैवर्त (13) और चंद्रशेखर केंवट (25) समेत 9 लोगों को गंभीर चोट आई है। 7 महीने पहले बलरामपुर में भी DJ की साउंड से एक युवक की मौत हो गई थी।

हादसे से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए…

DJ की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिरने से बच्चा घायल हो गया, जिसे मस्तूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

DJ की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिरने से बच्चा घायल हो गया, जिसे मस्तूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

DJ की तेज आवाज से इसी मकान का छज्जा गिरा है, जिसमें 9 घायल और एक मौत हुई है।

DJ की तेज आवाज से इसी मकान का छज्जा गिरा है, जिसमें 9 घायल और एक मौत हुई है।

मकान का छज्जा गिरने से घायल स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मकान का छज्जा गिरने से घायल स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानिए कैसे हुआ यह हादसा ?

दरअसल, 30 मार्च को हिंदू नववर्ष को लेकर शहर से लेकर गांव-गांव में शोभायात्रा निकाली गई थी। मल्हार में भी युवकों ने नववर्ष पर शोभायात्रा निकाली थी। इस दौरान युवक DJ की धुन पर डांस करते हुए गांव में भ्रमण कर रह थे, तभी रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे शोभायात्रा केंवटपारा पहुंची।

इस दौरान सभी बच्चे और अन्य लोग शोभायात्रा देखने निकले थे। DJ तेज साउंड में बजाया जा रहा था। DJ की तेज साउंड और कंपन से ग्रामीण टुकेश केंवट के मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। छज्जे के नीचे खड़े लोग मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के बीच चीख पुकार मच गई।

छज्जा गिरने से घायलों को मस्तूरी और बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छज्जा गिरने से घायलों को मस्तूरी और बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे के बाद केंवटपारा के ग्रामीण खून से सने घायलों को तत्काल मस्तूरी अस्पताल लेकर गए। इनमें चंद्रशेखर केंवट, प्रशांत केंवट, दीपक केंवट, दीपेश केंवट और हेमंत कैवर्त गंभीर रूप से जख्मी थे। इलाज के बाद 3 को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर थी। इनमें प्रशांत केंवट भी शामिल था, लेकिन प्रशांत के सिर पर ज्यादा चोट और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी जान नहीं बच सकी। घायलों का मस्तूरी अस्पताल और बिलासपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस

मामले में एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि वाहन के पीछे लोग चल रहे थे। बॉक्स के टकराने से छज्जा गिरा है। DJ संचालक, गाड़ी के ड्राइवर और आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। DJ को जब्त कर लिया गया है।

DJ संचालक धर्मेंद्र को और ड्राइवर राज बावरे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 आयोजक फरार हैं। पुलिस लगातार उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

बलरामपुर में डीजे की तेज आवाज से युवक के सिर की नस फट गई थी, जिससे उसकी जान चली गई।

बलरामपुर में डीजे की तेज आवाज से युवक के सिर की नस फट गई थी, जिससे उसकी जान चली गई।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories