Friday, October 10, 2025

कोरबा: ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन से बदल रही तस्वीर

  • टेपनल के माध्यम से घर-घर में पहुँच रहा साफ व शुद्ध पानी
  • योजना से पानी आपूर्ति की समस्या के समाधान के साथ ही बुजुर्गों का जीवन हुआ आसान
  • घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलने से बुढ़ापे में मिल रही राहत- हितग्राही महेत्तरीन बाई

कोरबा (BCC NEWS 24): ग्रामीण क्षेत्रों में  जल जीवन मिशन योजना के सफल क्रियान्वयन से अनेक गाँव की तस्वीर बदली है। पहले ग्रामीणों को पानी लाने के लिए  लम्बी दूरी तय कर हैंडपंप, कुएँ या अन्य जल स्त्रोत तक जाना पड़ता था,  इस योजना से अब उन्हें अपने नल के माध्यम से घर में ही स्वच्छ और निर्मल पानी मिल रहा है। योजना के तहत कोरबा जिले के लखनपुर गाँव जैसे दूरदराज इलाकों में घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस पहल से गाँव में  पानी आपूर्ति की समस्या का समाधान के साथ ही वृद्धावस्था में जीवन निर्वाह कर रहे लोगों को राहत भी मिली है।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुर की रहने वाली महेत्तरीन बाई के जीवन में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से बड़ा बदलाव आया है। हितग्राही को घर में ही दैनिक कार्यों एवं घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निर्बाध पेयजल मिल रहा है। जिससे वृद्धा महेत्तरीन बाई को आराम मिला है। महेत्तरीन बाई, जो अब उम्र के 75वें साल में हैं, पहले हर दिन पानी लाने के लिए घर से दूर जाया करती थीं। यह उनका रोज का दिनचर्या था, जिसमें शारीरिक थकावट और समय की बर्बादी होती थी। हर घर जल योजना से अब उनके घर तक शाम सबेरे शुद्ध पानी पहुंचता है। इससे उनका जीवन आसान बनने के साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है।

महेत्तरीन बाई ने अपने जीवन में हुए इस बदलाव के बारे में बताते हुए कहा की उसके परिवार में बेटी, दामाद और उनके छोटे बच्चे ही है, उम्रदराज होने के कारण उन्हें पानी लाने के लिए लम्बी दूरी तय करने में परेशानी होती थी, अब घर में ही दोनों समय साफ पानी आता है। जिससे पानी लाने की समस्या से मुक्ति मिली है। बुढ़ापे में यह बहुत राहत की बात है। उन्होंने कहा कि घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आई है। अब लोग साफ और सुरक्षित पानी का उपयोग करते हैं, जिससे डायरिया, टाइफॉइड, पीलिया जैसी जलजनित बीमारियाँ फैलने की घटनाएँ भी कम हुई  हैं। साथ ही लोगों में जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। लोग अब जल संरक्षण के महत्व को समझने लगे हैं और इसके संरक्षण के उपायों पर भी ध्यान दे रहे हैं। हितग्राही महेत्तरीन बाई सहित ग्रामीणों ने घर घर में शुद्ध पेयजल पहुँचाकर उनका जीवन सुखदायक बनाने के किये केंद्र व राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आयुष्मान योजना ने नया जीवन दिया दिव्यांग शंकर को

                                    घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में हुआ घायलआयुष्मान भारत...

                                    रायपुर : नारायणपुर-अबूझमाड़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा नेशनल हाईवे 130-डी

                                    कुतुल से नीलांगुर महाराष्ट्र बॉर्डर तक एनएच-130-डी का होगा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories