Wednesday, October 8, 2025

KORBA : संगठन महापर्व मनाने भाजपा मंडल पाली की आवश्यक बैठक आहूत

कोरबा/पाली (BCC NEWS 24): प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी मंडल पाली की अति आवश्यक बैठक पाली स्थित मंगल भवन में आयोजित की गई, बैठक में खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे, बैठक में भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित किए गए आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई जिसमें 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस बूथ स्तर तक मनाने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया,साथ ही सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाने भी आग्रह किया गया,जिसमें बाद विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन,घर घर संपर्क अभियान करने की भी योजना बनी है

साथ ही संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाने योजना बनाई गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य वक्ता खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे,जिला मंत्री भाजपा एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय जायसवाल,उपाध्यक्ष लखन प्रजापति,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप,पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपविलास गोस्वामी,वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रयाग नारायण शांडिल्य,रामविलास जायसवाल,रामनारायण पटेल,दीपक सोनकर,विधायक प्रतिनिधि बकुल सोलंकी,हरीश चावड़ा,कार्यक्रम संयोजक एवं भाजयुमो मंडल महामंत्री तारकेश्वर पटवा,कार्यक्रम सहसंयोजक एवं जिला भाजयुमो मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,कार्यक्रम सहयोगी कामता जायसवाल,पार्षद गीता शुक्ला,भूपेंद्र कुर्रे,सोना ताम्रकार,बबलू पटेल,मंडल उपाध्यक्ष मनोज डिक्सेना,मुकेश सरोते,राजा डिक्सेना,बसंत सोनी,मुकेश अग्रवाल,संजय छाबड़ा,अंकुश डिक्सेना,मनोज गिरी सहित बूथ के अध्यक्ष कार्यकर्तागण उपस्थित थे। 



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 2028-29 तक पूरा छत्तीसगढ़ होगा बाल विवाह मुक्त

                                    बलौदाबाजार जिला 225 पंचायतों के साथ बाल विवाह मुक्त...

                                    रायपुर : ‘पापा, मैं ठीक हो गई’ – दिल की बीमारी से ठीक होकर घर लौट रही है मासूम शांभवी

                                    स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भोपालपटनम से...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories