Thursday, July 17, 2025

कोलंबो: श्रीलंका में प्रधानमंत्री को मित्र विभूषण अवॉर्ड से नवाजा गया, यह गैर-नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान, मोदी ने कहा- यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के तीन दिन के दौरे पर हैं। यहां PM मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस दौरान मोदी ने भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी पर चर्चा की।

मोदी ने कहा कि यह मछुआरों की आजीविका का मुद्दा है। हमने मछुआरों को तुरंत रिहा करने और उनकी नावों को छोड़ने पर बात की है। हम सहमत हैं कि हमें इस मामले में इंसानियत के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

तमिल मुद्दे पर मोदी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की उम्मीदों को पूरा करेगी और श्रीलंका के संविधान के तहत मिले पूरे अधिकारों को लागू करेगी।

PM मोदी को मित्र विभूषण अवॉर्ड मिला

पीएम मोदी को मित्र विभूषण से सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति दिसानायके। यह गैर-नागरिकों को दिया जाने वाला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान है।

पीएम मोदी को मित्र विभूषण से सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति दिसानायके। यह गैर-नागरिकों को दिया जाने वाला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान है।

इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मित्र विभूषण अवॉर्ड दिया। मित्र भूषण अवॉर्ड श्रीलंका का गैर-नागरिकों के लिए सर्वोच्च सम्मान है। इससे पहले फिलिस्तीन के नेता महबूब अब्बास और यासर अराफात को यह सम्मान मिल चुका है।

मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है।

PM मोदी ने कहा कहा कि राष्ट्रपति दिसानायके ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना था और उनके पहला विदेशी मेहमान बनने का सौभाग्य मुझे मिला। यह हमारे विदेशी संबंधों की गहराई का प्रतीक है।


                              Hot this week

                              KORBA : मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं के उपचार में नहीं आयेगी समस्या

                              एसएनसीयू में छह बिस्तर और बढ़ेंगे, वर्तमान में है...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img