Friday, August 29, 2025

मुंबई: एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ताहिरा कश्यप का इमोशनल पोस्ट, कहा- ये राउंड 2 है, लेकिन हिम्मत अब भी बाकी

मुंबई: फिल्ममेकर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके अपनी हेल्थ को लेकर यह जानकारी दी।

ताहिरा ने बताया कि उन्हें सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। साल 2018 में उन्होंने पहली बार इस बीमारी को मात दी थी। अब वो इसे ‘राउंड 2’ कह रही हैं और उसी पॉजिटिव सोच के साथ इसका सामना कर रही हैं।

पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, ‘सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।’

ताहिरा ने अपनी बात को हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर करते हुए लिखा, ‘जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। और जब बार-बार नींबू दे, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ। क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे।’

दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह पोस्ट वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन शेयर की। उन्होंने लिखा कि हर किसी को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जो भी बन पड़े, वो करना चाहिए।

ताहिरा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन का 10वां दिन – हड़ताल जारी

                                    10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष तेजरायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories