Friday, October 10, 2025

KORBA : सुशासन तिहार : अपनी मांगों व समस्याओं के निराकरण हेतु आमजन है पूरी तरह आशान्वित

  • स्वस्फूर्त शिविर में पहुंच कर उत्साह से कर रहे आवेदन
  • प्रदेश सरकार की सराहनीय प्रयास की कर रहे प्रशंसा

कोरबा (BCC NEWS 24): मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में संचालित प्रदेश व्यापी “सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। आमजन उत्साहपूर्वक केंद्रों में आकर अपने जरूरतों, मांगो व परेशानियों के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन और शहरी क्षेत्रों के जोन कार्यालयों व विभिन्न वार्डो में सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में लोग बेझिझक अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पहुँच रहे हैं। लोगों का मानना है कि सुशासन तिहार जैसी पहल से हर वर्ग के वंचित लोग निश्चित ही लाभान्वित होंगे। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा त्वरित पहल की जाएगी।

कोरबा विकासखण्ड के अजगरबहार, माखूरपानी एवं सतरेंगा सहित पूरे जिले में सुशासन तिहार के तहत आमजनो से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। आयोजित किया गया है। माखूरपानी पंचायत अन्तर्गत श्रीमती संतरा कंवर ने अपनी खेती किसानी को उन्नत बनाने और अपनी जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बोरव्हेल लगाने हेतु आवेदन किया। संतरा बाई ने कहा कि सरकार द्वारा लोगो के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया गया है। आमजन अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए बढ़ चढ़कर कर शिविरों में आवेदन कर रहे है। प्रशासन द्वारा गंभीरता से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, इस बात का उनको पूरा भरोसा है। माखूरपानी की रहने वाली मीना कंवर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस आयोजन के माध्यम से शासन की योजनाओं का निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के पुख्ता उपाय किए जा रहे हैं। जिससे आम जनता को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ शासकीय कार्यो में पारदर्शिता भी आएगी।

इसी प्रकार सतरेंगा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण हेतु आवेदन देने आए ग्रामीण सुनील कुमार कंवर व रामशरण ने विधिवत आवेदन भर कर समाधान पेटी में आवेदन जमा किया। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम जैसे अनेक लोगो के समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही हमें अनेक शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ भी मिल सकेगा। अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए शिविर में आने वाले लोगों द्वारा प्रदेश सरकार की इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए मुक्त कंठ से सराहना की।



                                    Hot this week

                                    KORBA : मोरगा समिति में हुई अनियमितता के संबंध में जांच जारी

                                    श्री हरिनंदन सिंह उइके को मोरगा समिति का प्रबंधक...

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना के प्रति लोगों में दिख रहा उत्साह

                                    ग्राम दौजरी के श्री रितेश चंद्रवंशी के घर की...

                                    रायपुर : अपराध नियंत्रण में नई तकनीक एक सशक्त कदम

                                    सिमगा में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया सिटी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories