Tuesday, October 21, 2025

KORBA : स्व. डॉ. बंशी लाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज – 32 टीमों की भागीदारी, दिव्यांग क्रिकेट से इतिहास रचने की ओर कोरबा

कोरबा (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक खेल आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। स्वर्गीय डॉ. बंशी लाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से होगा, जिसमें प्रदेश भर की 32 टीमें भाग लेंगी। इस आयोजन की विशेष बात यह है कि इसकी शुरुआत दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट मैच से होगी — जो न केवल खेल भावना का उत्सव है, बल्कि आत्मबल, समर्पण और सामाजिक समावेशिता का गूंजता हुआ संदेश भी है।

दिव्यांग क्रिकेट से ऐतिहासिक शुरुआत — शाम 6:00 बजे होगा पहला मुकाबला

टूर्नामेंट की शुरुआत आज शाम 6:00 बजे होगी, जब कोरबा जिला दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टीम (कप्तान: लक्की सोनी) छत्तीसगढ़ की एक अन्य दिव्यांग टीम के साथ मैदान में उतरेगी। यह केवल एक खेल नहीं, बल्कि उन योद्धाओं की प्रस्तुति है जिन्होंने शारीरिक सीमाओं को आत्मबल से पराजित किया है।

विकलांगता नहीं, हौसले की पहचान

इस मैच में सभी खिलाड़ी दिव्यांग होंगे, जो यह साबित करेंगे कि असली ताकत शरीर में नहीं, बल्कि संकल्प और समर्पण में होती है। कोरबा का यह कदम सामाजिक समावेशिता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा।

रात्रिकालीन मैत्री मैच: पुलिस प्रशासन बनाम प्रेस क्लब

दिव्यांग मैच के बाद रात 8:00 बजे एक विशेष मैत्री मैच खेला जाएगा जिसमें कोरबा पुलिस प्रशासन और कोरबा प्रेस क्लब (प्रेस 11) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला खेल भावना के साथ-साथ मीडिया और प्रशासन के सौहार्द्र का परिचायक बनेगा।

एक आयोजन, कई संदेश

इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन का गौरव दिया जा रहा है। यह कोरबा की सामाजिक जागरूकता, समावेशी सोच और संवेदनशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।

कप्तान लक्की सोनी का भावुक संदेश:-

मैं कल कुछ कारणों से आपसे नहीं मिल पाया, लेकिन मेरे साथी खिलाड़ियों ने आपसे भेंट की। हम सभी इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हम चाहते हैं कि समाज हमारी मेहनत, संघर्ष और आत्मबल को देखे, समझे और सराहे।”

32 टीमों की भव्य भागीदारी — एकता, उत्साह और उमंग का महोत्सव

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ भर की 32 टीमों की भागीदारी से मैदान गुलजार होगा। यह आयोजन ना केवल खिलाड़ियों को मंच देगा, बल्कि कोरबा को राज्य के खेल मानचित्र पर एक मजबूत पहचान दिलाएगा।

बंशी लाल महतो की स्मृति में खेल को समर्पण

यह टूर्नामेंट स्व. डॉ. बंशी लाल महतो की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जो समाज सेवा, जनकल्याण और खेलों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। उनके नाम पर यह आयोजन नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा।



                                    Hot this week

                                    KORBA : उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 54 व 55 को दी साढे़ 52 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                                    सुमेधा बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 03 नये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories