Tuesday, October 21, 2025

KORBA : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया विश्व के दूसरे बड़े गेवरा कोयला खदान का निरीक्षण

  • खदान में उतरकर, कोयले को उठाकर खदान को करीब से देखा
  • शावेल मशीन और डम्फर में चढ़कर कोयला उत्पादन,परिवहन  की गतिविधियां समझी,कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
  • साइलो का किया अवलोकन

कोरबा (BCC NEWS 24): भारत सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने आज कोरबा जिले में स्थित भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे बड़े कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यू पॉइंट पर जाकर एसईसीएल गेवरा खदान में कोयला उत्खनन-परिवहन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने यहां आधुनिक तकनीकों के साथ किए जा रहे कोयला उत्पादन को समझने के साथ ही खदान क्षेत्र में 42 क्यूबिक मीटर शॉवेल मशीन और 240 टन डम्फर में चढ़कर लोडिंग और परिवहन की स्थिति एवं संचालन प्रक्रिया को जाना। खदान के सरफेस एरिया में जाकर उन्होंने सरफेस माइनर से कोयला कटिंग को देखने के साथ ही हाथों में कोयला उठाकर क्वालिटी को परखा। कोयला एवं खान मंत्री ने गेवरा कोल एरिया के साइलो का भी अवलोकन किया और ट्रैक में कोयला लोडिंग की जानकारी ली।

केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने गेवरा खदान व्यू पॉइंट स्थल पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एसईसीएल क्षेत्र में कोयला उत्पादन को लेकर किये जा रहे कार्य,परिवहन, तकनीकी समावेश, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को भी जाना। मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारियों ने कोयला उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। अधिकारियों ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री रेड्डी को खदान क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों को साझा किया। केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ काम किया जा रहा है।

इसके लिए पर्यावरण के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मैंने भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा पहुंच कर अवलोकन किया है। यहां मैंने देखा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर  कठिन परिस्थितियों में भी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोयला उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर माईन क्लोजर एक्टिविटी के लिए एक्शन प्लान बनाने और अगले तीन वर्षों में पर्यावरण के मानकों के अनुरूप इस दिशा में कार्य करते हुए ग्रीनरी डेवेलप की बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने एसईसीएल के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने जापानी मियावाकी तकनीक से विकसित वृक्षारोपण स्थल का भी दौरा किया और कर्मचारियों के लिए निर्मित ‘कल्याण मंडप’ का उद्घाटन किया एवं पौधरोपण भी किया। केंद्रीय मंत्री ने एसईसीएल श्रमिकों से चर्चा की,उनके साथ भोजन में शामिल होकर सेल्फी भी ली और उनकी मांगो और सुझावों के विषय में ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी.एम. प्रसाद, कोयला मंत्रालय संयुक्त सचिव श्री बीपी पति, एसईसीएल  के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories