Monday, October 20, 2025

मेलबर्न के इंडियन एम्बेसी में फिर तोड़फोड़, शरारती तत्त्वों ने मेन गेट पर लाल पेंट से निशान बनाए, भारतीय समुदाय बोला- ये हमें डराने की कोशिश

कैनबेरा: मेलबर्न के भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है। ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 1:00 बजे दूतावास के मेन गेट पर लाल रंग से बनाए गए निशान दिखे।

घटना के बाद कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस मुद्दे को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के सामने रखा। इस दूतावास में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय तनाव के दौरान पहले भी यहां की दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखे गए थे।

पुलिस बोली- लोगों के पास जानकारी हो तो हमें दें

विक्टोरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमें लगता है कि बुधवार और गुरुवार की रात के बीच किसी समय इमारत के मेन गेट पर किसी ने निशान बनाए हैं। इस नुकसान की जांच अभी जारी है।’

पुलिस ने अब तक ये नही बताया है कि किसी संदिग्ध की पहचान हुई है या नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना को लेकर कोई जानकारी हो तो आगे आएं।

भारतीय उच्चायोग ने कहा- सुरक्षा के कदम उठाए

भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को X पोस्ट में लिखा, ‘मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास की दीवारों पर शरारती तत्वों की तरफ से की गई अपमानजनक हरकत को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ उठाया गया है। देश में भारतीय राजनयिक और कॉन्सुलेट बिल्डिंग के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।’

ऑस्ट्रेलिया का भारतीय समुदाय बोला- ये हमें डराने की कोशिश

इस घटना को लेकर भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय ने चिंता जताई है। समुदाय के लोगों ने बताया कि हिंदू मंदिरों और भारतीय सरकारी इमारतों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ने कहा, ‘यह सिर्फ दीवार बनाए गए निशान नहीं हैं- यह हमारे समुदाय को डराने की एक कोशिश है।’

दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में कई मंदिरों को निशाना बनाया गया

2023 में ऑस्ट्रेलिया के कई मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। ब्रिसबेन में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवार को तोड़ दिया गया। साथ ही मंदिर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन और भारत के खिलाफ नारे लिखे गए। इससे पहले मेलबर्न के विक्टोरिया में हिंदू मंदिर पर हमला कर खालिस्तानी नारे लिखे गए थे।

दो साल पहले मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में लिखे गए हिंदुस्तान विरोधी नारे।

दो साल पहले मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में लिखे गए हिंदुस्तान विरोधी नारे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories