Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़नई दिल्ली: प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर PM मोदी 22...

नई दिल्ली: प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर PM मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब जाएंगे, कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब विजिट पर जाएंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली सऊदी यात्रा होगी।

इससे पहले वो 2016 और 2019 में दो बार सऊदी साम्राज्य की यात्रा कर चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान 2023 में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर आए थे।

भारत और सऊदी अरब के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। रणनीतिक साझेदार के रूप में दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, शिक्षा और कल्चर जैसे मुद्दों पर एक दूसरे साथ मिलकर काम करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदार के तौर पर डेवलप हुए हैं। दोनों देशों के बीच निवेश प्रतिबद्धता बढ़ रही हैं और डिफेंस सेक्टर में आपसी सहयोगी का विस्तार हो रहा है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular