Wednesday, September 17, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार : संवाद से समाधान की सार्थक पहल

  • श्रमिकों और दिव्यांग हितग्राहियों को मिल रहा त्वरित लाभ

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के दूसरे चरण में जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को बढ़ावा देने वाले इस अभियान के तहत रायगढ़ जिले में शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक तेजी से पहुंचाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा ननसिया, रायगढ़ निवासी श्री सुन्दरलाल उरांव और श्रीमती अनीता बाई के श्रमिक पंजीयन हेतु दिए गए आवेदन का तत्काल निराकरण कर उन्हें श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी वाला पाम्प्लेट ब्रोसर भी दिया गया, ताकि वे अन्य योजनाओं का लाभ ले सकें। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में महतारी जतन, छात्रवृत्ति, नोनी सशक्तिकरण, मृत्यु सहायता, सियान पेंशन योजना, साइकिल, सिलाई मशीन जैसे विभिन्न उपकरण शामिल हैं, जिनका लाभ श्रमिक पंजीयन के आधार पर लिया जा सकता है।

श्री सुन्दरलाल उरांव ने बताया कि उनके आवेदन पर तुरंत कार्रवाई कर श्रमिक कार्ड दिया गया, जिससे अब वे श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे। उन्होंने सुशासन तिहार और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया। इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा पुसौर विकासखंड के ग्राम ओड़ेकेरा निवासी सुदर्शन खड़िया को ट्रायसाइकिल और बैसाखी उपलब्ध कराई गई। सुदर्शन 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं और लंबे समय से आवागमन में कठिनाई का सामना कर रहे थे। ट्रायसाइकिल मिलने पर उन्होंने कहा कि अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा होगी और वे दूसरों पर कम निर्भर रहेंगे। उन्होंने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए संवाद से समाधान की दिशा में एक सशक्त पहल बताया। सुशासन तिहार केवल एक शासकीय अभियान नहीं, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनता जा रहा है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    KORBA : ग्रैंड सेलिब्रेशन व अवार्ड नाईट के साथ जेसीआई वीक का समापन

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा 15...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन

                                    उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जनहितैषी कार्यक्रमों...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories