KORBA: कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

कोरबा में जमीन रिकॉर्ड अपडेट करने के बदले 10 हजार की रिश्वत लेने वाला पटवारी पकड़ाया
ग्राम दुल्लापुर (पसान क्षेत्र) के रहने वाले ग्रामीण के अनुसार जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए उसने अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुलतान सिंह बंजारे से मुलाकात की। पटवारी ने जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
इसके बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर पकड़ा गया
ACB की टीम को जब इस मामले की शिकायत मिली, तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण को पैसे के साथ पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने कोरबा कलेक्टर कार्यालय के बाहर रिश्वत की राशि स्वीकार करने की कोशिश की, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।
राजस्व विभाग में हड़कंप मचा
इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। सुलतान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ACB की यह कार्रवाई बिलासपुर यूनिट द्वारा की गई है, जो प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार सक्रिय है।

(Bureau Chief, Korba)