Wednesday, December 3, 2025

              KORBA : दीपका नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

              कोरबा/दीपका (BCC NEWS 24): नगर पालिका परिषद दीपका, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) की विशेष बैठक दिनांक 28 मार्च 2025 को नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर आधारित प्रस्ताव क्रमांक 10 पर विस्तृत चर्चा की गई। परिषद के समस्त माननीय पार्षदगणों ने गहन विचार-विमर्श के पश्चात इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र राजपूत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका ने की, जबकि संचालन श्री उमेश प्रसाद अग्रवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदगणों ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन किया और इसे देश की प्रशासनिक, आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से एक प्रभावी कदम बताया।

              प्रस्ताव में रेखांकित किए गए मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:-

              1. प्रशासनिक और आर्थिक दक्षता – बार-बार चुनाव कराने में लगने वाले संसाधनों की बड़ी बचत होगी।

              2. विकास कार्यों में निरंतरता – चुनाव आचार संहिता के कारण विकास कार्यों में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी।

              3. राजनीतिक स्थिरता – बार-बार चुनाव होने से उत्पन्न अस्थिरता पर नियंत्रण होगा।

              4. मतदाता जागरूकता और भागीदारी – पूरे देश में एक साथ चुनाव होने से जागरूकता और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

              5. चुनाव खर्च में कटौती – सरकार एवं राजनीतिक दलों के भारी चुनावी खर्च में कमी आएगी।

              उपस्थित पार्षदों की सूची:-

              1. श्री राजेन्द्र राजपूत – अध्यक्ष

              2. श्रीमती संगीता साहू – उपाध्यक्ष

              3. श्रीमती सरस्वती रामटेके

              4. श्रीमती सुमित्रा रामटेके

              5. श्री चोवार सिंह कंवर

              6. श्रीमती बबीता साहू

              7. श्रीमती उर्मिला बंजारे

              8. श्रीमती रितु उईके

              9. श्रीमती सीमा सिंह राजपूत

              10. श्रीमती ललिता सूर्यवंशी

              11. श्रीमती राधिका कंवर

              12. श्रीमती हेमलता कंवर

              13. श्रीमती सोनवती ठाकुर

              14. श्रीमती हेमलता मानिकपुरी

              15. श्रीमती पार्वती साहू

              16. श्रीमती भगवती बाई

              17. श्रीमती कोमल नेताम

              18. श्रीमती पार्वती साहू (वार्ड क्रमांक 18)

              19. श्रीमती ललिता मिरी

              20. श्रीमती बिंदु बाई

              21. श्रीमती सुनीता कंवर

              22. श्री सागर नेताम

              नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा पारित इस निर्णय की प्रति राज्य शासन को भी अग्रेषित की जाएगी, जिससे इस राष्ट्रीय विषय पर एकजुट राय को मजबूती मिल सके 


                              Hot this week

                              रायपुर : रासायनिक नहीं प्राकृतिक खेती ने तुलसीराम को दी नई पहचान

                              रायपुर: नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के विस्तार से...

                              रायपुर : संचालनालय स्वास्थ्य के सभी कर्मियों ने विश्व एड्स दिवस पर ली जागरूकता की शपथ

                              आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला नई ज़िम्मेदारियों के...

                              रायपुर : राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना...

                              Related Articles

                              Popular Categories