Thursday, October 9, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर बिजनेस समिट में कहा- भारत में जीवंतता महसूस होती है, मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और भारत की इंडस्ट्री के लिए लड़ते हैं

जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को जयपुर में एक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है। मैं कई देशों में गया हूं, पहली बार भारत आया हूं। अन्य देशों में नीरसता लगती है, लेकिन भारत में जीवंतता महसूस होती है। वेंस ने कहा कि मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और भारत की इंडस्ट्री के लिए लड़ते हैं। यह मैंने कई बार देखा है।

जेडी वेंस ने मंगलवार दोपहर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंडिया-अमेरिका बिजनेस समिट को संबोधित किया।

जेडी वेंस ने मंगलवार दोपहर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इंडिया-अमेरिका बिजनेस समिट को संबोधित किया।

इससे पहले वेंस ने मंगलवार सुबह पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल के साथ जयपुर का आमेर किला देखा। वे बेटी को गोद में लेकर घूमते हुए दिखे। वे जयपुर शहर से करीब 10 किमी दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित आमेर किले में जीप से पहुंचे।

आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर दो हाथियों (चंदा और पुष्पा) ने मेहमानों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने भी कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस कर उनका वेलकम किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह सपरिवार आमेर महल देखने पहुंचे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार सुबह सपरिवार आमेर महल देखने पहुंचे।

वेंस सेंड स्टोन, संगमरमर और पीले पत्थर से बने आमेर फोर्ट पर करीब डेढ़ घंटे रुके। उन्होंने फोर्ट में दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल देखा। इसके साथ ही वेंस के परिवार ने आमेर महल में स्थित विश्व प्रसिद्ध शीशमहल भी देखा। यह शीशमहल कीमती पत्थर और विदेशी कांच से बना है, सैकड़ों साल पहले इसके लिए बेल्जियम से कांच आयात किए गए थे। वेंस ने बेटी को गोद में लेकर फोर्ट को चारों तरफ से दिखाया। पूरा किला देखने के बाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वेंस सपरिवार आमेर फोर्ट से जयपुर के रामबाग पैलेस पहुंचे।

वेंस चार दिन के भारत दौरे पर हैं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे थे। वे सुबह अक्षरधाम मंदिर गए, शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे कल रात ही जयपुर पहुंच गए।

वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे वे अपने सुइट से बाहर निकले। गार्डन में नंगे पैर वॉक की। इसके बाद परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया।

PHOTOS में देखिए JD वेंस का जयपुर दौरा…

आमेर महल के जलेब चौक में वेंस के परिवार का स्वागत सांस्कृतिक गीत-संगीत के साथ किया गया।

आमेर महल के जलेब चौक में वेंस के परिवार का स्वागत सांस्कृतिक गीत-संगीत के साथ किया गया।

आमेर महल में हथिनी पुष्पा और चंदा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया।

आमेर महल में हथिनी पुष्पा और चंदा ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया।

दीवान-ए-आम के सामने खड़े होकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर वहां से आमेर शहर और पहाड़ियां दिखाईं। इस जगह से आमेर फोर्ट का जलेब चौक, पहाड़ियां और सिटी का खूबसूरत दृश्य दिखता है।

दीवान-ए-आम के सामने खड़े होकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बेटी को गोद में उठाकर वहां से आमेर शहर और पहाड़ियां दिखाईं। इस जगह से आमेर फोर्ट का जलेब चौक, पहाड़ियां और सिटी का खूबसूरत दृश्य दिखता है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों से कुछ इस अंदाज में मिले। उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों से कुछ इस अंदाज में मिले। उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया।

आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहुंचने पर राजस्थानी कलाकारों ने डांस करके स्वागत किया। इस दौरान वेंस की पत्नी काफी देर तक खड़ी होकर घूमर डांस देखती रहीं, वहीं वेंस बेटों के साथ आगे निकल गए।

आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहुंचने पर राजस्थानी कलाकारों ने डांस करके स्वागत किया। इस दौरान वेंस की पत्नी काफी देर तक खड़ी होकर घूमर डांस देखती रहीं, वहीं वेंस बेटों के साथ आगे निकल गए।

आमेर महल घूमने के बाद वेंस जयपुर के आइकॉनिक प्लेस हवामहल के सामने से होते हुए वापस होटल रामबाग पैलेस पहुंचे।

आमेर महल घूमने के बाद वेंस जयपुर के आइकॉनिक प्लेस हवामहल के सामने से होते हुए वापस होटल रामबाग पैलेस पहुंचे।

वेंस मुख्य सड़क से पहाड़ी पर स्थित किले में राजस्थान पुलिस की गाड़ी से गए थे और उसी से वापस भी आए।

वेंस मुख्य सड़क से पहाड़ी पर स्थित किले में राजस्थान पुलिस की गाड़ी से गए थे और उसी से वापस भी आए।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories