Saturday, August 23, 2025

KORBA: बालको थाना परिसर में हादसा, आरक्षक की कार में अचानक लगी आग, मचा हडकंप, पास खड़ी दूसरी कार भी आई चपेट में; शॉर्ट सर्किट की आशंका

कोरबा: जिले के बालको थाना परिसर में मंगलवार शाम को एक हादसा हो गया। थाने में पदस्थ आरक्षक डेविड निराला की कार में अचानक आग लग गई। पुलिसकर्मियों ने फायर सेफ्टी उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।

बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से जल गई। घटना उस समय हुई जब आरक्षक डेविड अपनी ड्यूटी कर रहे थे। शाम को अचानक कार से धुआं निकलने लगा। वहीं पास में खड़ी एक और गाड़ी चपेट में आई।

बालको थाना परिसर में आरक्षक डेविड निराला की कार में लगी आग

बालको थाना परिसर में आरक्षक डेविड निराला की कार में लगी आग

शराब की अवैध परिवहन में पकड़ी गई थी कार

थाने में मौजूद लोगों ने आग की सूचना दी। आग लगने से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पास में खड़ी एक और कार भी आग की चपेट में आ गई। यह कार शराब की अवैध परिवहन में पकड़ी गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया था।

धूप या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

धूप या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

धूप या शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी

आरक्षक डेविड निराला के मुताबिक, वह सुबह से ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया कि संभवतः अधिक धूप या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिसकर्मियों ने पास खड़े अन्य वाहनों को समय रहते आग की चपेट में आने से बचा लिया।



                          Hot this week

                          रायपुर : 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, 25 सौ वर्गफुट में बनेगा महतारी सदन

                          महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा महतारी सदन-...

                          रायपुर : राज्यपाल से मिले हाई स्कूल के विद्यार्थी

                          श्री डेका ने जीवन में सफलता के लिए दिया...

                          Related Articles

                          Popular Categories