Wednesday, July 2, 2025

KORBA : समाधान शिविर से पूर्व सुशासन तिहार के आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

  • समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की सुशासन तिहार में लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा
  • पहुंचविहीन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या दूर करने दिए निर्देश
  • दो से अधिक समूह, लैम्प्स और ग्राम पंचायतों को आबंटित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन निरस्त करने के निर्देश
  • क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों के रेलिंग को मरम्मत करने दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): आज समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की स्थिति और इसके निराकरण की कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम अपने डिवीजन स्तर पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करें। उन्होंने निर्देशित किया कि 5 मई से प्रारंभ हो रहे समाधान शिविर के पूर्व सभी आवेदन का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदनों को अलग-अलग कर परीक्षण करने और जो कार्य संभव है, उसकी स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए। जिन कार्यों के लिए अनुमोदन की आवश्यकता है, उन कार्यों की स्वीकृति से पूर्व संबंधित को अनुमोदन हेतु प्रेषित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में ग्राम पंचायत अनुसार आवेदनों के निराकरण की स्थिति को बताना होगा। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामान्तरण, त्रुटि सुधार, फौती दर्ज कराने, ऋण पुस्तिका वितरण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, खाद्य विभाग अंतर्गत राशनकार्ड बनाने, पेंशन, शौचालय की मांग, नगर निगम अंतर्गत सफाई से जुड़े कार्यां, पेंशन एवं मजदूरी भुगतान जैसी प्रकरणों का गंभीरता से त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने पोर्टल में दर्ज आवेदन को अच्छे से परीक्षण कर संबंधित विभाग को ही स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदन और निराकरण हेतु की जा रही तैयारी की जानकारी ली। कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित आवेदनों का भी गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पहुंचविहीन क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल की व्यवस्था तथा हैण्डपंप नहीं होने पर नये हैण्डपंप स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके लिए कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा, पाली तथा कोरबा के जनपद सीईओ को चार दिनों के भीतर ऐसे ग्रामों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जहां पर पेयजल हेतु हैंडपम्प स्थापित किया जाना है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाजों की समीक्षा की।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे टीएल अंतर्गत प्रेषित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, व्यवन्दन कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र की स्थिति की समीक्षा करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बचे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की दिशा में काम करें। उन्होंने सीएसपीडीएल अंतर्गत बचे हुए अविद्युतीकृत  ग्रामों में विद्युतीकरण तथा आंगनबाड़ी भवनों में आंतरिक विद्युतीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर निगम क्षेत्र में निर्मित बाल सम्प्रेषण गृह को ठीक कराकर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो से अधिक समूह, लैम्पस और ग्राम पंचायतों को आबंटित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आबंटन निरस्त कर विज्ञापन जारी करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। कलेक्टर ने पुमख सड़को पर पुल-पुलियों में क्षतिग्रस्त रेलिंग के मरम्मत के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज कुमार, एसडीएम सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूल भवन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें

कलेक्टर श्री वसंत ने जनपद सीईओ के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टीएल के एक वर्ष से अधिक समय से लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा-डीएमसी तथा अलग-अलग जनपदों के अंतर्गत स्वीकृत स्कूल भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि डीएमएफ अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी भवनों का काम प्रारंभ करें, इसके साथ ही डोर लेबल तक कंप्लीट हो चुके कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में वसूली के प्रकरण लंबित न रहें। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए आवास निर्माण के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।


                              Hot this week

                              रायपुर : मोर गांव मोर पानी से मुंगेली बना जल संरक्षण की मिसाल

                              रायपुर: कभी जल संकट से जूझते गांवों के लिए...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img