Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश, सेलिब्रिटियों ने निकाली भड़ास,...

पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश, सेलिब्रिटियों ने निकाली भड़ास, संजय दत्त बोले- हमारे लोगों को बेरहमी से मारा, हम चुप नहीं बैठेंगे, शाहरुख खान ने कहा- गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल, देश को एकजुट रहने का दिया संदेश

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। वहीं अमिताभ बच्चन, अजय देवगन से लेकर कमल हासन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। संजय दत्त ने नरेंद्र मोदी को टैग कर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि अब हम चुप नहीं रहेंगे और न ही इसे माफ किया जाएगा। वहीं इस आतंकी हमले के बाद अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट मजाक का मुद्दा बन गई है। शाहरुख खान ने देश को एकजुट रहने का संदेश दिया है।

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक देश के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस घिनौने कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।

संजय दत्त ने आतंकी हमले पर लिखा है, उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, उन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाब देना होगा। मैं प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी और होम मिनिस्टर अमित शाह और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से विनती करता हूं कि उन्हें वो दें, जो वो डिजर्व करते हैं।

अजय देवगन ने लिखा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे और जो हुआ वह बेहद दिल दहला देने वाला है और पूरी तरह गलत है। मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।

जावेद अख्तर ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लिखा है, चाहे कुछ भी हो, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हों, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय कृत्यों के लिए अपनी जान देकर भुगतान करना होगा।

प्रियंका चोपड़ा ने आतंकी हमले पर दुख जताते हुए लिखा है, जो पहलगाम में हुआ वो निंदनीय है। लोग वहां वेकेशन, हनीमून मनाने और अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने गए थे। वो लोग कश्मीर की खूबसूरती देख रहे थे। कई मासूम इस आंधी की चपेट में आ गए, जो उन्हें कभी नहीं देखना था। उन्हें अपने करीबियों के सामने मारा गया। ये कोई हादसा नहीं है, जिससे हम आगे बढ़ सकें। इस घिनौने अटैक को इंसानियत की रूह हिला देनी चाहिए। ये हमें लंबे समय तक डराता रहेगा।

अनुष्का शर्मा ने भी आतंकी हमले में पीड़ित लोगों का सांत्वना देने के साथ-साथ इस हमने को घिनौना कहा है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि इसे कभी नहीं भूला जाएगा।

आलिया भट्ट ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा है, पहलगाम में से आई खबर दिल तोड़ देने वाली है। मासूमों की जान चली गई। टूरिस्ट, परिवार, लोग जो बस वहां रह रहे थे, खूबसूरती निहार रहे थे और शांति में थे। अब सिर्फ शोक और असहनीय भार रह गया है।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट का बन रहा है मजाक

आतंकी हमले की खबर आने के बाद अमिताभ बच्चन ने देर रात अपने ऑफिशियल X अकाउंट से सिर्फ ट्वीट का नंबर डाला और कुछ भी नहीं लिखा। कुछ लोग इस पोस्ट को खामोशी कह रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि जया बच्चन के पॉलिटिकल करियर के चलते अमिताभ बच्चन ने आतंकी हमले पर विचार नहीं रखे।

इन सेलेब्स ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की-

अक्षय कुमार की पोस्ट।

अक्षय कुमार की पोस्ट।

कमल हासन की पोस्ट।

कमल हासन की पोस्ट।

रवीना टंडन की पोस्ट।

रवीना टंडन की पोस्ट।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया। इनमें एक UP के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी। मृतकों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular