Saturday, July 5, 2025

कोरबा: गोपनीयता और पारदर्शिता का सम्पूर्ण ध्यान रखकर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो – कलेक्टर

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत भर्ती समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ली  समीक्षा बैठक
  • 0-6 वर्ष तक के बच्चों के आधार सत्यापन के दिए निर्देश

कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने डीपीओ को निर्देशित किया कि परियोजनावार आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदां पर भी शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश देते हुए परीक्षा के आयोजन के दौरान प्रश्न पत्र तैयार करने से लेकर अन्य प्रक्रिया तक गोपनीयता को ध्यान रखने और पारदर्शी तरीके से भर्ती पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि नए भवन की स्वीकृती से पूर्व संबंधित परियोजना अधिकारी यह परीक्षण कर लें की पूर्व में उक्त आंगनबाड़ी भवन हेतु स्वीकृती तो नहीं है। उन्होंने 0-6 वर्ष तक के बच्चों का आधार सत्यापन के कार्या में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री वसंत ने विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय पर कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चत करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस का उपयोग करते हुए भोजन पकाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्र वार मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी आंगनबाड़ी केन्द्र में लकड़ी से चूल्हा जलाने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सीडीपीओ के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रोथ मॉनिटरिंग, पूरक पोषण आहार, फेशियल रिकॉजनेशन द्वारा टीएचआर का वितरण, पोषण पखवाड़ा, नवा विहान, सखी वन स्टाप सेंटर, मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय बोर्ड, जिले में बाल देख रेख संस्था की जानकारी, शासकीय बाल संप्रेषण गृह, चाइल्ड हेल्प लाईन, बाल विवाह रोकथाम, आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निर्माण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की और दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेडी टू ईट हेतु समूह का चयन एवं युनिट स्थापना की प्रक्रिया को 1 माह के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत विभाग को प्राप्त आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पोषण देख रेख कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और जरूरत मंद बच्चों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img