Thursday, October 9, 2025

दिल्ली से शिर्डी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़, नशे में धुत था आरोपी पैसेंजर

शिर्डी: दिल्ली से शिर्डी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की। जब फ्लाइट शिर्डी एयरपोर्ट पर लैंड हुई, पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसेंजर ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को बैड टच किया। एयर होस्टेस ने तुरंत क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होते ही सुरक्षा अधिकारियों को मामला बताया गया।

पुलिस ने आरोपी खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। मेडिकल जांच से पता चला है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

इंडिगो ने कहा,

दिल्ली-शिर्डी फ्लाइट 6E 6404 में एक यात्री ने क्रू से बदसलूकी की। नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उसे लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया।

वाराणसी एयरपोर्ट पर भी एयर होस्टेस से छेड़छाड़ हो चुकी

वाराणसी एयरपोर्ट पर 30 अगस्त 2024 को फ्लाइट में सवार यात्री पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। विमान में चढ़ते समय पैसेंजर ने यह हरकत की थी। क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी अफसरों को दी।

क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ पहुंचे अफसरों ने यात्री को विमान से नीचे उतारने की कोशिश की तो उसने हंगामा कर दिया। आरोपी तेलंगाना का रहने वाला था। यात्री से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके परिजन को भी मामले की जानकारी दी थी।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सिंचाई कालोनी और निरीक्षण गृह के लिए 7.36 करोड़ रूपए स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा बस्तर जिले...

                                    रायपुर : विकास और शांति की नई सुबह

                                    पुनर्वास नीति का मिल रहा है प्रसादप्रधानमंत्री आवास योजना...

                                    KORBA : आश्विन पूर्णिमा पर कोरबा के माँ सर्वमंगला घाट में हुआ संकल्प सभा व हसदेव आरती का आयोजन

                                    संतों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में हसदेव को...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories