Thursday, October 9, 2025

कोरबा: सतरेंगा में आदिवासी युवक पर जंगली सुअर का हमला, नुकीले दांत से सीने पर वार कर किया घायल, अस्पताल में इलाज जारी

कोरबा: जिले के बालको वन परिक्षेत्र के सतरेंगा क्षेत्र में एक आदिवासी युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। काशीपानी निवासी 35 वर्षीय प्रताप सिंह मंझवार शनिवार सुबह जंगल में वनोपज संग्रह कर रहा था।

घटना उस समय हुई जब कुछ शिकारी तीर-धनुष से जंगली सुअर का शिकार कर रहे थे। शिकारियों के तीर लगने से आक्रोशित सुअर ने झाड़ी में वनोपज बीन रहे प्रताप पर हमला कर दिया। सुअर ने अपने नुकीले दांत से प्रताप के सीने के दाहिने हिस्से पर वार किया।

कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।

कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।

शिकारी घायल प्रताप को वहीं छोड़कर भाग गए। जंगल में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। वन विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची।

परिजन घायल प्रताप को मोटरसाइकिल से कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वर्तमान में प्रताप का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सुअर के दांत का हमला सीने के दाहिनी तरफ हुआ है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories