Thursday, October 9, 2025

कोरबा: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर, 80% झुलसा; आंधी-तूफान में दुकान के उड़े छज्जे को ठीक करने गया था छत पर, तभी हुआ हादसा

कोरबा: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बालको क्षेत्र का रहने वाला 17 वर्षीय सागर धनवार गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन की दुकान में काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

दुकान के संचालक अजय सोनी के अनुसार, शनिवार को आए आंधी-तूफान में दुकान का छज्जा उड़ गया था। सागर इसे ठीक करने के लिए छत पर गया था। छत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन की चपेट में आने से वह करीब 80 प्रतिशत झुलस गया।

गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन की दुकान में काम करते समय हादसा।

गणनायक स्टील एवं फेब्रिकेशन की दुकान में काम करते समय हादसा।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सागर को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर के मुताबिक सागर अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उपचार जारी है।

बिजली की चपेट में आने से युवक करीब 80 प्रतिशत झुलस गया।

बिजली की चपेट में आने से युवक करीब 80 प्रतिशत झुलस गया।

सागर की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाला सागर अपनी मां और परिवार के भरण-पोषण के लिए एकमात्र सहारा था। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। नाबालिग से काम कराने और असुरक्षित परिस्थितियों में काम कराने के लिए लेबर एक्ट के तहत दुकान मालिक पर कार्रवाई की संभावना है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories