Thursday, October 9, 2025

कोरबा: तेज आंधी और बारिश से PM आवास का निर्माणाधीन घर गिरा, मकान मालिक समेत 4 लोग घायल

कोरबा: जिले में तेज आंधी और बारिश से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एक मकान गिर गया। मोती सागर वार्ड में पन्ना बाई का निर्माणाधीन घर और झोपड़ी दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में मकान मालिक दीपक दास और उनके परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं।

दीपक ने बताया कि, रात को खाना खाने के बाद वे सो रहे थे। अचानक मकान का ऊपरी हिस्सा गिर गया। परिवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर बस्तीवासी मौके पर पहुंचे और उन्हें मलबे से बाहर निकाला।

अधूरे प्रधानमंत्री आवास की वजह से हादसा

स्थानीय पार्षद रूबी सागर ने कहा कि, अधूरे प्रधानमंत्री आवास की वजह से यह दुर्घटना हुई। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सीतामढ़ी क्षेत्र में भी कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए। प्रभावित लोगों को दूसरे घरों में शरण लेनी पड़ी।

किश्त नहीं मिलने से हो रही परेशानी

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को किफायती आवास प्रदान करने के लिए चलाई गई है। इसमें लाभार्थियों को कम ब्याज दर पर ऋण और वित्तीय सहायता दी जाती है। लेकिन निर्माण की धीमी गति और किश्तों में धन मिलने से कई समस्याएं सामने आ रही हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories