कोरबा (BCC NEWS 24): सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण 5 मई 2025 से 31 मई 2025 के बीच जिले के सभी विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी जाएगी। समाधान शिविर के तहत 7 मई को करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत करतला कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत करतला, बड़मार, बांधापाली, बोतली, चांपा, चोरभट्टी, डोंगाआमा, कल्गामार, कोटमेर मदवानी, नोनबिर्रा और पीड़िया हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल करतला में शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत लैंगा क्लस्टर सम्मिलित ग्राम पंचायत लैंगा, सेमरा, सैला, सारिसमार, रामपुर लैं., पंडरीपानी,कारीमाटी, धवलपुर, सासिन और सेन्दूरगढ़ हेतु शासकीय हाई स्कूल मैदान लैंगा में शिविर और कटघोरा विकासखण्ड अंतर्गत सलोरा (क) क्लस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत सलोरा क, जेंजरा, हुंकरा, धंवईपुर, पौंसरा, ढेलवाडीह, अरदा, और शुक्लाखार हेतु पंचायत भवन सलोरा क के सामने में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

(Bureau Chief, Korba)