Friday, November 14, 2025

              पाकिस्तानी सेना ने कहा- पठानकोट-उधमपुर एयरबेस को निशाना बनाया, पंजाब में ब्राह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर भी हमले का दावा

              इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में हमले शुरू कर दिए गए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।

              सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के उधमपुर शहर में एयरबेस और पठानकोट में एयरफील्ड को निशाना बनाया है। इसके अलावा, पंजाब के ब्यास में स्थित ब्राह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर भी हमले का दावा किया गया है।

              दरअसल, पाकिस्तानी हमलों से कुछ देर पहले वहां की सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है।

              इसके बाद PM शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है। यह कमेटी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेती है।

              पाकिस्तानी एयरबेस पर धमाकों से जुड़ी 3 तस्वीरें…

              रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर मिसाइल हमले का वीडियो।

              रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर मिसाइल हमले का वीडियो।

              रावलपिंडी में भारतीय हमलों के बाद नूर खान सैन्य एयरबेस के पास सड़क की घेराबंदी करते सुरक्षाकर्मी।

              रावलपिंडी में भारतीय हमलों के बाद नूर खान सैन्य एयरबेस के पास सड़क की घेराबंदी करते सुरक्षाकर्मी।

              शोरकोट के रफीकी एयरबेस पर मिसाइल धमाके का वीडियो।

              शोरकोट के रफीकी एयरबेस पर मिसाइल धमाके का वीडियो।


                              Hot this week

                              रायपुर : सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से मिला छुटकारा – शिव कुमार कसेर

                              प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को...

                              Related Articles

                              Popular Categories