Thursday, October 9, 2025

ब्रेकिंग: CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, 88.39% स्टूडेंट पास, Digilocker-UMANG ऐप पर भी चेक कर सकते है मार्कशीट

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी दिए हैं। 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा, DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

लड़क‍ियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर

पिछले साल की तुलना में पास होने वालों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है।

पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्‍ट

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 87.98% रहा था, जो 2023 (87.33%) से थोड़ा ज्यादा था। त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा था जिसकी पास दर 99.91% रही थी। दूसरे नंबर विजयवाड़ा और चेन्नई रहे थे।

विजयवाड़ा रीजन का रिजल्‍ट सबसे बेहतर, प्रयागराज का सबसे खराब

रीजन वाइज पास प्रतिशत

  • विजयवाड़ा – 99.60%
  • त्रिवेंद्रम – 99.32%
  • चेन्नई – 97.39%
  • बेंगलुरु – 95.95%
  • दिल्ली वेस्ट – 95.17%
  • दिल्ली ईस्ट – 95.06%
  • चंडीगढ़/पंचकूला – 91.61%
  • भोपाल रीजन (संभावित) – 91.17%
  • पुणे – 90.93%
  • अजमेर – 90.40%
  • भुवनेश्वर – 83.64%
  • गुवाहाटी – 83.62%
  • देहरादून – 83.45%
  • पटना – 82.86%
  • भोपाल – 82.46%
  • नोएडा – 81.29%
  • प्रयागराज – 79.53%

सबसे बेहतर प्रदर्शन विजयवाड़ा और त्रिवेंद्रम रीजन में रहा। सबसे कम पास प्रतिशत प्रयागराज रीजन में दर्ज हुआ।

10वीं-12वीं मिलाकर कुल 42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी

कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी।

10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में कुल मिलाकर लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया।

मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं होगी

CBSE बोर्ड मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

रिजल्‍ट घोषित होने के बाद स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल टेंपरेरी है। छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी। ओरिजिनल मार्कशीट आगे की पढ़ाई और अन्य आधिकारिक कामों के लिए जरूरी होती है। स्कूल आमतौर पर स्‍टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट के बारे में अपडेट कर देते हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories