Wednesday, July 2, 2025

रायपुर : सुशासन तिहार 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने विभागवार आवेदनों की समीक्षा कर दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रायपुर: कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा समय सीमा की बैठक में की। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों के त्वरित और प्रभावी निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मैदानी अमलों को सक्रिय रूप से कार्य करते हुए सभी शिकायतों और समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सप्ताह के अंत तक सभी विभाग अपने-अपने लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु कार्ययोजना बनाकर पूर्ण करें। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त स्वच्छता, पेयजल, महतारी वंदन और विद्युत से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकायों से संबंधित आवेदनों को भी प्राथमिकता के आधार पर हल करने कहा।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों में सभी विभागीय अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने, पोषण ट्रैकर के उपयोग और आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को सुशासन तिहार के साथ-साथ विभागीय योजनाओं को भी प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


                              Hot this week

                              रायपुर : कृषि अभियांत्रिकी एवं फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रारंभ

                              आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक रायपुर: इंदिरा गांधी...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img