Wednesday, July 2, 2025

रायपुर : मिर्च उत्पादन से बढ़ा किसानों का मुनाफा

  • मिर्च की इंटरक्रॉपिंग बन रही है आय का नया स्रोत

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जशपुर जिले में उद्यानिकी विभाग की योजनाएं किसानों को उन्नत कृषि पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करडीह निवासी किसान श्री प्रसन्न एक्का मिर्च की उन्नत खेती कर हर वर्ष लगभग एक लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमा रहे हैं। श्री एक्का को राज्य पोषित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत नाशपाती, लीची एवं मिर्च क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ मिला है। उन्होंने टेम्पू स्थित शासकीय उद्यान रोपणी से प्राप्त पौधों का उपयोग कर नाशपाती और लीची की खेती के साथ-साथ मिर्च की इंटरक्रॉपिंग भी की।

वर्ष 2024-25 में उन्होंने एक एकड़ में मिर्च की खेती की। उन्होंने बताया कि पहले बिना फेंसिंग के फसल की सुरक्षा कर पाना कठिन हो रहा था, किंतु उद्यानिकी विभाग के परामर्श से सामुदायिक फेंसिंग योजना के अंतर्गत 0.215 हेक्टेयर क्षेत्र में संरक्षित खेती प्रारंभ की गई। परिणामस्वरूप प्रति एकड़ 15 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें एक लाख रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। श्री एक्का अब ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग जैसी उन्नत विधियों को अपनाकर खेती की लागत को कम कर  रहे हैं। उनकी सफलता से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत करडीह एवं आसपास के अन्य ग्रामों के किसान भी इंटरक्रॉपिंग पद्धति तथा विभागीय योजनाओं से जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं।


                              Hot this week

                              रायपुर : धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान बनी जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल

                              2340 नागरिकों को मिला आधार समाधानआदिवासी अंचलों में डिजिटल...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img