Friday, July 4, 2025

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल से निर्वाचन सदन में मुलाकात की

नई दिल्ली/रायपुर: यह बैठक विभिन्न राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही श्रृंखलाबद्ध बैठकों का हिस्सा है। इन बैठकों का उद्देश्य एक रचनात्मक संवाद की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करना है, जो राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अध्यक्षों को सीधे आयोग के साथ अपने सुझाव और चिंताएँ साझा करने का अवसर प्रदान करता है। यह पहल आयोग की उस व्यापक दृष्टि के अनुरूप है, जिसके तहत सभी हितधारकों के साथ मिलकर मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

आयोग इससे पूर्व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष कुमारी मायावती (06 मई 2025), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा (08 मई 2025),  कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव श्री एम. ए. बेबी (10 मई 2025), तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष श्री कॉनराड संगमा (13 मई 2025) से भी मुलाकात कर चुका है। अब तक कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों (सीईओ) द्वारा, 800 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) द्वारा और 3,879 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा आयोजित की गई हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए हैं। 


                              Hot this week

                              रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चार अटल परिसरों का किया लोकार्पण

                              श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता,...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img